चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदले जाने की खबर पर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोला है। जानकारी के अनुसार, चीन ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नाम बदल दिए। भारत ने चीन को दो टूक जवाब भी दे दिया है। भारत ने कहा कि नाम बदलने से हकीकत नहीं बदल जाएगी। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था और आगे भी रहेगा। हालांकि कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि फ़र्ज़ी देशभक्तों, खून नहीं खौल रहा?
चीन की हरकत पर क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत?
चीन ने अरुणाचल से जुड़ी जगहों का नाम अपने नक्शे में बदल दिया है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नए नाम जारी किए। इस पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा है कि तीसरी बार चीन ने अरुणाचल में हमारे इलाक़ों के नाम बदलने की हिमाक़त की है। 2017: 6 जगह, 2021: 15 जगह, 2023: 11 जगह। यह “कोई घुसा हुआ नहीं है” का नतीजा है। PM मोदी की चीन पर चुप्पी खतरनाक है। मीडिया में भी सन्नाटा है। फर्ज़ी देशभक्तों, खून नहीं खौल रहा?
कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी का ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि तीसरी बार अरुणाचल में हमारे इलाक़ों के “नाम बदलने” का दुस्साहस किया है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। गलवान के बाद, मोदी जी द्वारा चीन को क्लीन चिट देने का नतीजा, देश भुगत रहा है। वहीं राहुल गांधी ने कहा है कि 2000 sq km ज़मीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे। प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं। प्रधानमंत्री जी, आख़िर इतना डर क्यों?
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Sankalp1703 यूजर ने लिखा कि सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि जब तक इलाक़े हमारे पास हैं तो कुछ भी कहते रहें, क्या फ़र्क़ पड़ता है। नेहरू जी के समय जो 38,000 किलोमीटर दान किए उसका क्या?@SantramTiwari14 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के सारे मुद्दे फेल तो फिर से चीन-चीन करने लगे। ऋतू चौधरी ने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश में चीन हमारे क्षेत्र का नाम बदल रहा और प्रधानमंत्री जी कहते हैं “न कोई घुसा है न कोई घुसेगा”। विदेश मंत्री जी कहते हैं कि चीन हमसे बड़ी अर्थव्यस्था है तो हम नहीं लड़ सकते। सत्ता में लाल आंख दिखाने का वादा करके आए लोगों का आज मुंह बंद है।
कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एक बार फिर अरुणाचल में हमारे इलाकों के नाम बदलने की हिमाकत की है। सवाल है कि आखिर चीन इतना दुस्साहस कैसे कर पा रहा है? जवाब आप जानते हैं- जब PM मोदी खुद चीन को क्लीन चिट देंगे, कहेंगे कि कोई घुसा नहीं है… तो मन तो बढ़ेगा ही।