सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें हमें सीख मिलती है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चिम्पैंजी पानी पीने के लिए कैमरामैन की मदद लेता है और उसके बाद उसके हाथ धोता है। वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लोगों को नसीहत दी है।

चिम्पैंजी का यह वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और फ्रेंच डायरेक्टर जेसी पियरी ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह एक चिम्पैंजी के साथ नजर आ रहे हैं। चिम्पैंजी जेसी पियरी से पानी पीने के लिए मदद मांगता है। पियरी के हाथों की मदद चिम्पैंजी पानी पीता है। हालांकि इस वीडियो को सबसे मजेदार हिस्सा ये है कि पानी पीने के बाद चिम्पैंजी पियरी के हाथों को धोता भी है।

आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

इस वीडियो को शेयर कर आनंद महिंद्रा ने लिखा, “यह क्लिप पिछले सप्ताह दुनिया भर में चली। अफ्रीका के कैमरून में एक चिंपैंजी ने पानी पीने के लिए फोटोग्राफर से मदद मांगी। फिर धीरे से हाथ धोकर उसका बदला चुकाया। यदि आप सफल होना चाहते हैं, तो अपने समुदाय और कार्यस्थल में लोगों की सहायता करें और उनका समर्थन करें और बदले में, आपको उनका समर्थन मिलेगा।”

सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

@joyjitpal ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इंसानों और जानवरों के बीच इस तरह के संबंध के बारे में सुनना दिल को छू लेने वाला है। इस तरह के क्षण सभी जीवित प्राणियों के परस्पर जुड़ाव पर जोर देते हैं। बदले में कुछ भी अपेक्षा किए बिना सहायता और दयालुता की पेशकश करने से अक्सर अप्रत्याशित पुरस्कार मिलते हैं।’ @thousifziya यूजर ने लिखा, ‘यह हम इंसानों के लिए भी एक बहुमूल्य सीख है। यदि हम सफल होना चाहते हैं, तो हमें दूसरों की मदद करने और अपने समुदाय का समर्थन करने के लिए तैयार रहना होगा।’

@vikasKumarbair8 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इंसानों को समझना चाहिए कि जीव जंतुओं और पक्षियों जानवरो के सम्पूर्ण विकास के लिए पर्यावरण को बचाना अतिआवश्यक है। पर्यावरण के नुकसान से हर एक वर्ग को नुकसान है।’ @Gurdeep24721308 ने लिखा, ‘हम इंसान होकर भी इंसानियत छोड़ रहे हैं लेकिन ये जानवर होकर भी इंसानों जैसी हरकतें कर रहा है।’