बच्चों पर वातावरण और फिल्मों का गहरा प्रभाव पड़ता है। इसका एक नया नमूना उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। मीडिया में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर रात को फोन आया कि बच्चे को लेकर बाहर मत निकलना, नहीं तो उसकी मौत हो जायेगी। इस बात को सुनकर व्यक्ति का पूरा परिवार परेशान हो गया। पुलिस में शिकायत की तो चौकाने वाली कहानी सामने आई।
रात आठ बजे आई थी धमकी वाली कॉल
आजतक में छपी खबर के मुताबिक, रात आठ बजे मीडिया में काम करने वाले एक व्यक्ति के घर कॉल आई। पत्नी ने फोन उठाया तो एक व्यक्ति ने कहा, “अपने बच्चे को लेकर बाहर मत निकलना, वरना उसकी मौत हो जाएगी।” इसके बाद फोन कट गया और घर के सभी लोग परेशान हो गए। कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर और जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करने लगे।
पुलिस पहुंची तो घर वाले भी रह गये सन्न
हालांकि जब उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल पाई तो उन्होंने पुलिस को फोन कर इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि कॉल नोएडा के गौर सिटी के एक अपार्टमेंट से की गई थी। पुलिस ने पूछताछ की तो उस घर के सभी सदस्य सन्न रह गए क्योंकि जिस वक्त यह कॉल की गई थी, सभी लोग दूसरे फ्लैट में बर्थडे मानाने के लिए गए थे।
बच्चों ने सुनाई ये कहानी
पुलिस ने जब कुछ बच्चों से कड़ाई से पूछताछ की तो दो बच्चों ने पूरी कहानी बताई। बच्चों ने बताया कि उन्हें इस तरह फ़ोन करने कर धमकी देने का विचार वेबसीरिज देखकर आया था। उन्होंने बताया कि जब परिवार के सभी लोग जन्मदिन मनाने के लिए गए हुए थे तो दोनों ने घर में अकेले खुद को लॉक कर इस घटना को अंजाम दिया और आवाज बदलकर कॉल किया था। घटना 24 अप्रैल को हुई थी।
दोनों बच्चों की उम्र 10-12 साल है, लिहाजा पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई केस नहीं दर्ज किया है। यह पूरी घटना नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की है। इस मामले को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि बच्चे जिस माहौल को अपने आसपास देखते हैं या फिल्मों में देखते हैं, उसका उनपर अधिक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हमें बच्चों पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उनके व्यवहार पर पैनी नजर रखनी चाहिए।