Snake Rescue Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी सांसें एक पल को थम जाएं। वीडियो में कुछ बच्चे एक जिंदा सांप के साथ ऐसे खेलते नजर आते हैं जैसे वह कोई खिलौना हो। उनकी निडरता जहां लोगों को हैरान कर रही है, वहीं बच्चों की इस हरकत को देखकर कई यूजर्स परेशान भी हो गए हैं।
यूजर्स ने वीडियो पर कैसे किया रिएक्ट?
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि लगभग 8–10 साल की उम्र के दो बच्चे जमीन पर रेंग रहे सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहे होते हैं। तभी उनमें से एक उसे पूंछ से पकड़ लाते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे उस सांप को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरने की कोशिश करते हैं।
वह सांप इधर-उधर भागकर बचने की कोशिश करता है, लेकिन बच्चे बिल्कुल भी नहीं डरते और उसे जबरदस्ती बोतल के अंदर डाल देते हैं।सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन एकदम दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोग बच्चों की हिम्मत देखकर हैरान हैं और मजाक करते हुए कह रहे हैं—“बड़े खतरनाक लोग हैं यार, बचपन में हम तिलचट्टे से भी डरते थे।”
वहीं, कई यूजर्स ने यह चिंता भी जताई कि ऐसी हरकत बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है क्योंकि सांप कभी भी हमला कर सकता था।कुछ यूजर्स ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि बच्चों के आसपास बड़े लोग क्यों नहीं थे। उन्हें ऐसा करने से रोकने और सावधान करने वाला कोई नहीं दिखाई देता।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर लिखा कि गांवों और छोटे कस्बों में बच्चे जानवरों और सांप जैसी चीजों से इतनी निडरता से खेलते हैं, लेकिन यह निडरता उनकी जान पर भी भारी पड़ सकती है। हालांकि, वीडियो कहां का है और इसमें दिख रहे बच्चे कौन हैं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इसके बावजूद वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं।
इस तरह की घटनाएं याद दिलाती हैं कि बच्चों को जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखने की सीख देना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक छोटी-सी लापरवाही किसी बड़े हादसे में बदल सकती है। यह वीडियो भले ही देखने में रोमांचक लगे, लेकिन यह एक बड़ा सबक भी देता है—खतरों से खेलना कभी भी बहादुरी नहीं, बल्कि जोखिम है।
