Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 सालों के बाद महाकुंभ लगा है। दुर्लभ योग के कारण ये इस बार का महाकुंभ आस्था के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण बन गया है। ऐसे में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ के मेले में पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि संगम में डुबकी लगाने से पाप धुल जाते हैं। साथ ही मोक्ष की भी प्राप्ति होती है।
कलियुग में ऐसी संतान मिलना नसीब की बात
कई लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता, सास-ससुर व अन्य अभिभावक को लेकर महाकुंभ पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग जो स्वास्थ्य कारणों से खुद महाकुंभ आने में असर्मथ हैं, उन्हें बच्चे जुगाड़ लगाकर महाकुंभ लेकर आ रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो आज के बच्चों के लिए मिसाल है। वीडियो को देखकर लगता है कि कलियुग में ऐसी संतान मिलना नसीब की बात है।
यह भी पढ़ें – नहीं रहीं मां तो उनकी तस्वीर लेकर बाबा पहुंच गए महाकुंभ, फोटो के साथ ही गंगा मइया में लगाई डुबकी
एक वीडियो जो काफी वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एक बेटा अपनी बूढ़ी मां को बैलगाड़ी से लेकर कुंभ जा रहा है। बैलगाड़ी वो खुद ही खींच रहा है। वीडियो के संबंध में बताया गया है कि शख्स उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से 92 वर्षीय मां को बैलगाड़ी में बिठाकर प्रयागराज के महाकुंभ में ले जा रहा है। त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने की उनकी इच्छा पूरी कराना, वास्तव में सराहनीय है।
वहीं, ऐसी ही एक और घटना में एक बहू अपनी बूढ़ी सास को कंधे पर लादकर महाकुंभ लेकर जाती दिखी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के संबंध में बताया गया कि सास की बहुत इच्छा थी महाकुंभ जाने की, लेकिन चलने में असमर्थ होने के कारण वो संगम में डुबकी लगाने के लिए नहीं जा पा रही थी। ऐसे में बहू ने उन्हें कंधे पर बैठाया और महाकुंभ ले आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियोज ने लोगों को भावुक कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में इंटरनेट यूजर्स इन बच्चों को सलाम करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, “बस इसी बात का गम है कि… इस जनरेशन के बाद सास- बहु का यह प्यार देखने को नहीं मिलेगा। सलाम है ऐसी बहू को।”
यह भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड ने दिया महाकुंभ जाकर दातून बेचने का आइडिया, बात मानकर आ गया शख्स, फिर जो हुआ…, चौंका रही Viral Story
एक अन्य ने लिखा, “आपको ऐसा प्यार और सम्मान दिखाने से क्या रोक रहा है? अगर वो इस हद तक जा सकता है, तो हम सभी अपने माता-पिता के लिए थोड़ा और कर सकते हैं। हर हर महादेव!”