Shocking Viral Video: जहरीले जीव सांप से अनूमन सभी को डर लगता है। सांप को देखते ही हाथ-पांव फूल जाते हैं। बड़े-बड़े लोग भागने को तैयार हो जाते हैं। सांप को हाथ से पकड़ना तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। हालांकि, कई बार सांप से जुड़े ऐसे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं। वीडियो को देखकर हमारी धड़कनें तेज हो जाती हैं। हमें हैरानी होती है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है।

इंटरनेट पर इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर thelegionclubb नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया है कि एक बच्चा जो बामुश्किल दो साल का होगा, सांप से खेल रहा है। वो कभी सांप को उसके फन से पकड़ रहा है तो कभी उसके जीभ को छूने की कोशिश कर रहा है।

विशालकाय अजगर पर बैठकर घूमता दिखा बच्चा, तभी गलती से पहुंच गया मुंह के पास और फिर…, Viral Video देख चौंके यूजर्स

वीडियो में दिखाया गया है कि संभावित खतरे से अंजान बच्चा सांप को किसी खिलौने की तरह ट्रीट कर रहा है। बच्चे और सांप के बीच खतरनाक एनकाउंटर ने वीडियो ने यूजर्स हो चौंकने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो पर उन्होंने साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा है कि संभव है कि सांप का जहर निकाल दिया गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 20 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैं साँप के साथ भी दिव्य ज्ञान प्राप्त कर सकता हूं, यदि वह दंतहीन हो।”

दूसरे यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “यह कितना मज़ेदार है कि कैसे सभी पश्चिमी लोग कोबरा के आस-पास बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं, लेकिन साथ ही दुनिया के इन्हीं हिस्सों में भुखमरी, गरीबी और अकाल को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। क्या आप इसको ज़्याद प्राथमिकता देते हैं?”

सांप की ऐसी की तैसी! जहरीले नाग को बच्चे ने समझा खिलौना, लगा खेलने तभी हुआ ऐसा, Viral Video देख सिहर जाएंगे आप

तीसरे यूजर ने कहा, “सांप के दांत निकाल दिए गए हैं। यह सांप हानिरहित है। इस वीडियो में कुछ भी ‘आध्यात्मिक’ नहीं है। बस पशु दुर्व्यवहार का एक और उदाहरण।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा है, “यह दुखद है कि इस वीडियो में कोबरा ख़तरे में है। उसके दांत अमानवीय तरीके से काटे गए हैं।”

गौरतलब है कि बीते दिनों भी बच्चे का सांप के साथ खतरनाक एनकाउंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक छोटा-सा बच्चा अजगर से खेलता नजर आ रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि एक बच्चा विशालकाय अजगर पर बैठा हुआ था। सांप जैसे जैसे आगे बढ़ता, उसकी शरीर पर बैठा बच्चा भी आगे बढ़ता है। वो सांप पर ऐसे बैठा है मानों वह कोई झूला हो। सांप के थोड़े मूवमेंट के बाद बच्चा उसकी शरीर से फिसल कर नीचे आ जाता है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…