सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आप भावुक हो जाते हो तो वह कभी इस तरह की वीडियो दिखाई देते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा, जिसको देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ ऐसे वीडियो होते हैं। जिनको देखते ही आप सोचते होंगे कि सामने वाले ने ऐसा कैसे कर लिया। जी हां, ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर लोग तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ लेकर जा रहा है। जब वह अपनी पीठ पर मगरमच्छ लेकर जा रहा है तो उसके अगल बगल में उपस्थित लोग उसे देखकर भौचक्का रह जाते हैं लेकिन बच्चा बिल्कुल मस्त होकर मगरमच्छ लेकर चला जा रहा है। वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि बच्चे की आंखों में बिल्कुल भी डर नहीं है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने कैसे मगरमच्छ को अपनी पीठ पर लिया हुआ है और उसके दोनों आगे वाले पैरों को पकड़ लिया है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि इतना बहादुर बच्चा कैसे हो सकता है तो वहीं कुछ लोगों ने पूछा कि कहीं मरा हुआ मगरमच्छ लेकर तो नहीं जा रहा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि ऐसे बहादुर बच्चों को सेना में भेज देना चाहिए तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ऐसे वीडियो देखकर तो बड़े डर जाए, यह छोटा बच्चा इतना खौफनाक काम कैसे कर सकता है?’
जानकारी के लिए बता दें कि @FunnyVideosID नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किया हुआ है। वहीं, 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद भी किया है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो बहुत पुराना है।