Viral Instagram Reels: सावन माह भोलेनाथ को समर्पित है। इस माह सनातन धर्म से जुड़े लोग महादेव की पूरी आस्था और श्रद्धा से पूजा करते हैं, झांकियां निकालते हैं, भंडारा कराते हैं। भोलेनाथ के भक्तों के वीडियो से सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भरे पड़े हैं। इसी बीच एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर zindagi.gulzar.h नाम के हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि झांकी निकाली गई है, जिसमें बच्चों ने भगवान का रूप लिया हुआ है। तभी एक गाड़ी गुजरती है, जिसमें महादेव बना एक बच्चा बैठा हुआ है। वहीं, उसके बगल में एक हनुमान-जी बना बच्चा बैठा हुआ है। हालांकि, वो सोया हुआ है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि झांकी के पास से गुजर रहे लोग महादेव बने बच्चे से आशीर्वाद मांगते हैं, जिसपर बच्चा हाथ उठाकर लोगों को आशीर्वाद देता है। फिर लोग उससे पूछते हैं कि हनुमान जी सो गए, जिसपर वो पहले उसकी ओर देखता है और फिर मुस्कुरा देता है। बच्चे की मुस्कुराहट से स्पष्ट है कि उसे भी पता नहीं था कि उसके बगल में बैठा बच्चा सो गया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 14 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर एंटरटेन होते हुए प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे बच्चों की खूब तारीफ की। कुछ यूजर्स ने भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए हैं।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दोनों कितने भोले लग रहे हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “श्री राम जी छुट्टी ले रहे हैं श्रावण माह में क्योंकि वो माह तो शिवजी का है।” तीसरे यूजर ने कहा, “इस प्यारे भगवान जी के लिए कोई नज़र नहीं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अभी अभी लंका जला कर आ गए हैं, इसलिए।”