सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कमजोर दिलवाले न देंखे क्योंकि यह मार्मिक दृश्य आपको विचलित कर सकता है। जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में देखा जा सकता है पानी के अंदर एक महिला की लाश तैर रही है, उसे एक छोटा बच्चा पूरी ताकत के साथ बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Salmanhyc78 नामक यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, इस बच्चे की मां नहीं मरी बल्कि लोगों की इंसानियत मर गई है जो मदद के बजाय वीडियो बनाते रहे।

“वक्त बदलते देर नहीं लगती” जो शख्स एक घंटे पहले लाइन में खड़ा था वो पल भर में VVVIP बन गया; इसे कहते हैं किस्मत- देखें Viral Video

इस वीडियो को देखकर किसी का भी मन भारी हो सकता है, बच्चा रोते हुए मां का हाथ खींच रहा है। वह मां को पानी से बाहर लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। उसका दर्द देखकर कलेजा फट जा रहा है, मासूम का चेहरा देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ सकते हैं। हालांकि यह वीडियो कहां का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

वीडियो को देखकर एक ने कमेंट किया है, “बचपन की मासूमियत पानी में संघर्ष कर रही थी, दिल रो पड़ा, आंखें नम हो गईं। दूसरे ने पूछा लेकिन सबसे बड़ा सवाल- वीडियो बनाने वाला इंसान था या पत्थर? मदद करने का हाथ क्यों न बढ़ा, क्या कैमरे की ठंडी स्क्रीन इंसानियत से भी बड़ी हो गई है?” एक अन्य ने कहा बहुत ही शर्मनाक घटना। एक अन्य यूजर ने कहा, मानवीय सहायता न देकर केवल वीडियो बनाने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

एक यूजर ने कहा कि सलमान भाई ऐसा वीडियो ना डाले दिल में अजीब से बेचैनी हो जाता है मुझे मुआफ़ कर दीजिए। एक ने कहा कि फिर तुझे कौन समालेगा मेरे बाद, कल को गर मै मायस्सर न रही। एक ने भावुक होकर कहा, पूरा शरीर शून्य हो गया इस मार्मिक दृश्य को देखकर। कहां लाकर खड़ा कर दिया है इस देश को, अपने ही अपनों के काम आते हैं ये दुनिया तो सिर्फ़ देखने के लिए बनी हैं।

देखें वायरल वीडियो-