वह बचपन ही क्या जो शैतानियों भरा न रहा हो। हम सभी का बचपन ऐसी शैतानियों से भरा रहा है। अक्सर मां-बाप बच्चों की शैतानियों से तंग आ जाते हैं और उनपर गुस्सा करते हैं, लेकिन जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उनकी उन्हीं हरकतों को याद कर-करके खूब हंसते भी हैं और हंसे भी क्यों न बचपन में शैतानियां ही कुछ ऐसी होती हैं कि इंसान चाहकर भी अपनी हंसी को न रोक पाए। ऐसी ही एक शैतान बच्ची की शरारत का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल है। इस वीडियो में यह बच्ची भैंस के बछड़े यानी पड्डे को ब्रश कराती हुई दिख रही है। इस क्यूट से वीडियो ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
बछड़े के साथ खेलती निडर बच्ची
अक्सर बच्चियों को गुड़िया से खेलते हुए देखा जा सकता है। छोटी बच्ची गुड़िया को नहलाती हैं, उसे तैयार करती हैं और उसका मेकअप करती हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह मासूम सी बच्ची भैंस के बछड़े के साथ इस तरह खेल रही है कि मानो वहीं उसके लिए गुड़िया है। बच्ची भैंस के बछड़े को ब्रश करा रही है। बच्ची के चेहरे पर न तो कोई डर है और न ही किसी तरह की घबराहट बल्कि बछड़े को डर और घबराहट में देखा जा सकता है।
1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_deepak_kumar_2581 नाम के यूजर ने 14 दिसंबर को पोस्ट किया है। वीडियो शेयर करने के कुछ घंटे के अंदर ही यह वायरल हो गया। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.10 करोड़ से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन आपको हंसी से लोटपोट कर देंगे।
एक यूजर ने लिखा है- बेचारे कट्टू भाई भी सोच रहे होंगे कि आज किसके हाथ चढ़ गया। एक और यूजर ने लिखा है- ऐसी औलाद से हमें डर लगता है। एक और अन्य यूजर ने लिखा- दुनिया का सबसे क्यूट डेंटल क्लिनिक।
