Cute Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ दृश्य ऐसे होते हैं जो लोगों के दिल को छू जाते हैं और समाज में संस्कार और आस्था की ताकत की याद दिला देते हैं। ऐसा ही एक दिल को छू जाने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा-सा बच्चा अपनी मासूमियत और श्रद्धा से सबका दिल जीत लेता है।
खेलते-खेलते दिखा बच्चे का संस्कार
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर shivmgarg_ में देखा जा सकता है कि एक मासूम बच्चा कपूर (Camphor) का खाली डब्बा लेकर खेल रहा होता है। बच्चे की नजर जैसे ही डब्बे पर छपी मां सरस्वती की तस्वीर पर पड़ती है, वह तुरंत गंभीर हो जाता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना किसी हिचकिचाहट के वह दोनों हाथ जोड़कर मां सरस्वती को प्रणाम करता है। उसके चेहरे की सच्चाई और श्रद्धा देखकर हर किसी का दिल पिघल जाता है।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने बच्चे की परवरिश और संस्कारों की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा – “एक अभिभावक के रूप में आप जीत रहे हैं… आप जो काम कर रहे हैं, करते रहें।” दूसरे ने कमेंट किया – “आप इतने अद्भुत बच्चे को पाकर बहुत भाग्यशाली हैं! माँ सरस्वती का आशीर्वाद सदैव आपके परिवार पर बना रहे।”
वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ… टीवी पर दुर्गा मां के भजन चल रहे थे और मेरे बेटे ने भी वैसा ही किया और ताली बजाना शुरू कर दिया… मुझे लगता है कि यह साफ दिल और सोच के कारण है कि वे दिव्य ऊर्जा देख या महसूस कर सकते हैं !!
सोशल मीडिया पर क्यों छा गया वीडियो
इस वीडियो ने लोगों को यह एहसास कराया कि संस्कार और आस्था किसी किताब या क्लास में नहीं सिखाए जाते, बल्कि घर के माहौल से आते हैं। जहां माता-पिता खुद आस्था का आदर करते हैं, वहां बच्चे भी वही सीखते हैं।
आज के दौर में जब बच्चे ज्यादातर मोबाइल गेम्स और गैजेट्स में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में इस बच्चे का यह व्यवहार समाज के लिए एक मैसेज है — संस्कार कभी पुराने नहीं होते, वे ही इंसान की पहचान बनाते हैं। यह छोटा-सा वीडियो लाखों दिलों को छू चुका है और यह दिखाता है कि हमारी संस्कृति आज भी जिंदा है — बस जरूरत है उसे बचाकर अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की।