यूपी विधासनभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अब उत्तराखंड दौरे पर गए। कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे अपने परिवार से मिले। सीएम की मां से मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। योगी आदित्यनाथ ने शॉल देकर अपनी मां को सम्मानित किया लेकिन शॉल से प्राइस टैग ना निकाले जाने को लेकर लोग अब तंज कस रहे हैं।

पत्रकार संजय शर्मा ने ट्विटर पर सीएम योगी की मां के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि “सुंदर और भावुक क्षण। बच्चा जब संन्यास लेने गया होगा तो सबसे ज्यादा दुख मां को ही हुआ होगा। मां तो मां ही होती है पर यह अफसर गजब हैं। शॉल योगी जी तो खरीदने गये नहीं होंगे, अफसर ने लाकर दी होगी, उसे टैग हटाकर देना चाहिए। अच्छा नहीं लग रहा यह टैग।”

अंजू शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगी जी, अब प्रधानमंत्री पद की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।’ जगतराम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगीजी, दिखावा बंद कीजिये, अब आप चुनाव जीत चुके हैं, अब आईएएस, आईपीएस अधिकारियों और बाबूओं के पर कतरिये।’ अर्जुन महनार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लगता है मोदी का स्थान लेने की तैयारी शुरू कर दी है।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘मैंने एक वीडियो देखा था, जिसमें आपकी बहन रो रही थी। बोल रही थी कि महाराज जी अब तक ना मां से मिलने आए हैं और ना मुझसे। जब मैं वह वीडियो देखा था तब मैं भी थोड़ा दुखी हुआ था लेकिन अब यह तस्वीर देख कर मुझे बहुत अच्छा लगा कि आप अपनी मां से मिलने गए।’ जुवैद अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘लेकिन मां से मिलने के लिए भी पब्लिसिटी क्यों?’

करण नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैंने एक दिन सीएम योगी जी के परिवार को टीवी पर देखा। सच कहूं तो मैं चौंक गया था। इतना सादा और बुनियादी जीवन। दिखावट बिल्कुल नहीं। कोई और मुख्यमंत्री और उनके परिवार की जीवनशैली देखे। ये सब संस्कार हैं।’ अरविंद यादव नाम एक यूजर ने लिखा कि ‘शॉल से टैग हटाना भूल गए। इतनी भी क्या जल्दी थी पब्लिसिटी की?’