भारत में स्कूल सिर्फ शिक्षा लेने का स्थान नहीं होता बल्कि इसे शिक्षा का मंदिर और शिक्षक को इस मंदिर का पुजारी कहा जाता है क्योंकि स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ उनके नैतिक और सामाजिक चरित्र को निखारने का काम किया जाता है।

मगर हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शिक्षा के मंदिर में स्कूल टीचर बच्चों को शैक्षिक और नैतिक रूप से मजबूत बनाने के बजाय खुद ही शराब के नशे में झूमते फिरते थे।

शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आने के अलावा बच्चों के साथ मारपीट और गाली-गलौच उनकी रोज की दिनचर्या थी, जिसे बच्चे कई दिनों से झेल रहे थे। मगर एक दिन स्कूल के बच्चों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने शिक्षक को ऐसा सबक सिखाया कि स्कूल में शराब पीकर आना तो दूर, वो शिक्षक अब जीवन में कभी शराब को हाथ भी नहीं लगाएगा।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, मामला बस्तर ब्लॉक के पालीभाटा प्राइमरी स्कूल का है जहां शिक्षक द्वारा रोज शराब पीकर स्कूल में आने और बच्चों के साथ मारपीट और गाली-गलौच आम हो गई थी। मगर एक दिन स्कूल के बच्चों ने शिक्षक के शराब पीकर आने का विरोध किया और जब शिक्षक नहीं माने, तो बच्चों ने अपने गुरूजी पर जूते चप्पलों की बारिश कर दी ।

छात्रों का ये उग्र रूप देखकर नशे में धुत शिक्षक जैसे तैसे स्कूल में खड़ी अपनी बाइक लेकर वहां से जान बचाकर भागे। शराब के नशे में धुत शिक्षक पर हुई जूते-चप्पलों की बारिश को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

स्कूल के गेट तक भागे बच्चे

वायरल वीडियो में बाइक लेकर भाग रहा शख्स ही वह शिक्षक है। बच्चों को देखा जा सकता है कि वह जूते-चप्पल लेकर टीचर के पीछे स्कूल के गेट तक भाग रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने की शिक्षक के खिलाप एक्शन की मांग

वायरल वीडियो देखने के बाद एक तरफ यूजर्स द्वारा बच्चों को शाबासी दी जा रही है, तो दूसरी तरफ स्कूल में शराब पीकर आने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की जा रही है। खबर लिखने तक बस्तर शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षक पर किसी तरह की कार्रवाई की खबर नहीं आई है।