छत्तीसगढ़ में खेले जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बेहद दुःखद घटना घटित हुई। कबड्डी खेलने के दौरान ही मैदान में एक खिलाड़ी घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी के घायल होने के बाद ही उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन खराब सड़क के चलते साढ़े चार घंटे तक वह अस्पताल ही नहीं पहुंच पाया। जिसके चलते उसकी जान चली गई।
“हो जाती है ऐसी घटनाएँ”
खिलाड़ी की मौत पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि खेल-खेल में ऐसी दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ये दुःखद है। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के परिजनों को चार लाख रुपए मदद के तौर पर दिए जा रहे हैं, जो मदद की जा सकती है, की जाएगी। हालांकि अब इसी मामले को लेकर भाजपा के नेताओं ने आयोजनकर्ताओं पर केस दर्ज कराने की मांग की है।
भाजपा ने की FIR दर्ज कराने की मांग
भाजपा की तरफ से कहा गया है कि मैदान पर ना तो मैट था और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं थी इसलिए खेल आयोजन के ऊपर तत्काल FIR दर्ज की जाए। भाजपा ने मांग की है कि परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए। भाजपा ने सीएम बघेल पर राजनीति के लिए खेल का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि खिलाड़ियों का बीमा भी कराया जाए। इतना ही नहीं, खराब सड़क के लिए जिम्मेदार लोगों पर भी भाजपा ने FIR दर्ज कराने की मांग की है।
देखिए वीडियो
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अनुराग नाम के यूजर ने लिखा कि छत्तीसगढ़ की ख़राब सड़क व्यवस्था ने कल एक और जान ले ली, कबड्डी खिलाड़ी ठंडाराम मालाकार कबड्डी के एक मैच के दौरान चोटील हुए और खराब सड़क के कारण 4 घंटे में अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मृत्यु हो गई। श्रद्धा मिश्र ने लिखा कि बिना किसी मूलभूत मेडिकल सुविधा के छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल आयोजित हो रहे हैं, ना कोई डाक्टर ना प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। अव्यवस्था की भेट चढ़ गया कबड्डी का एक खिलाड़ी और अपनी जान गवां बैठा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पारंपरिक खेलों को संरक्षित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद आदि खेलों को शामिल किया गया है। छ अक्टूबर को मुख्यमंत्री ने रायपुर में इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद से ही इस खेल का आयोजन किया जा रहा है, हालांकि लापरवाही के कारण खिलाड़ी जान से हाथ धो रहे हैं।