राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। कुछ ही देर बाद स्थिति साफ हो जायेगी कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। हालांकि रुझानों में बीजेपी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। हालांकि 3 दिसंबर से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्विटर पर खूब वायरल पलटवार हुआ।
मतदान के बाद दोनों ही पार्टियां छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा कर रही थीं। दोनों ही पार्टियों के बीच ट्विटर पर शायराना अंदाज में वार पलटवार हुआ। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘राजतिलक की करो तैयारी। आ चुके हैं पंजाधारी।’ इसके जवाब में बीजेपी ने लिखा, ‘टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल! छत्तीसगढ़ में खिल रहा कमल का फूल।’
कांग्रेस की तरफ से लिखा गया, ‘फूल है गुलाब का, चमेली का मत समझना। सरकार आ रही कांग्रेस की, भाजपा की मत समझना।’ एक अन्य ट्वीट में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ लिखा गया, ‘लक्स जैसी ख़ुशबू, हमाम में कहां। कांग्रेस जैसी पार्टी, हिंदुस्तान में कहां।’
छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस पर पलटवार भी किया है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने लिखा, ‘पलायन कर रहे राज्य के कई सारे बेरोजगार, कांग्रेस ने 5 साल ऐसी चलाई सरकार।’ बीजेपी द्वारा कांग्रेस और कांग्रेस द्वारा बीजेपी पर इस तरह वार-पलटवार हुआ।
हालांकि बीजेपी को मिली बढ़त के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता नेता रमन सिंह ने कहा है, ‘जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। भूपेश बघेल की बातों पर भरोसा नहीं किया। प्रथम चरण के रुझान में ये स्पष्ट दिख रहा है। निश्चित रूप से भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है और हम जीत की ओर बढ़ेंगे।’