छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक छात्रा को परिजनों ने जब मोबाइल फोन चलाने से मना किया तो उसने वाटरफॉल से छलांग लगा दी। यह देखकर वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई। वो इस बच्ची के बचाने की संभावना के बारे में बातें करने लगे लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे।
वॉटरफॉल में कूद गई लड़की
मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर स्थित चित्रकूट जलप्रपात का बताया जा रहा है। सरस्वती नाम की लड़की ने जलप्रपात के ऊपर से छलांग लगा दी, वह पानी के साथ नीचे गिरी। हालांकि वह तैरते हुए बचकर बाहर निकल आई और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया।
मां-बाप ने फोन चलाने से किया था मना
जानकारी के मुताबिक, सरस्वती को परिजनों ने मोबाइल फोन चलाने से मना किया था, इसलिए वह गुस्से में जलप्रपात पहुंच गई और वहां से छलांग लगा दी, वहां मौजूद लोगों को उम्मीद नहीं थी कि यह बचा पाई पायेगी लेकिन उसे तैरता देख लोगों को राहत मिली और सुरक्षाकर्मियों ने सरस्वती को बचा लिया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सरस्वती के जलप्रपात के ऊपर से छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि उसे तैरना आता था वह सिर्फ परिजनों को डराने के लिए छलांग लगा दी थी तो वहीं कुछ लोगों को कहना है कि आज कल के बच्चों को हो क्या गया है, उन्हें डांटना या किसी चीज के लिए मना करना भी कितना खतरनाक है।
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘इस लकड़ी को ओलिंपिक में भेजना चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस लड़की को सरकार को खोजना चाहिए और ओलिंपिक वाटर स्पोर्ट के लिए ट्रेनिंग देनी चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा. ‘आत्महत्या करने गयी थी या अपनी तैराकी परखने… जो डूबना चाहता है वो डूबता नहीं, जो जीना चाहता है उसे पानी लील लेता है।’