जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में 8 साल की बच्ची के गैंगरेप की घटना ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग तरह तरह से इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, अब मशहूर लेखक चेतन भगत ने भी इशारों इशारों में कठुआ गैंगरेप के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। चेतन भगत ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आप अपने करियर के शिखर पर पहुंचते हैं और मंत्री या राज्य मंत्री, सांसद या कुछ भी बनते हैं। राजनैतिक मजबूरियों से अलग अगर आप 8 साल की बच्ची के बलात्कार और उसकी हत्या पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। ऐसी पावर का क्या फायदा? आपके जीवन का फिर क्या मतलब रह जाता है?’

बता दें कि कठुआ और उन्नाव में हुए गैंगरेप को लेकर पीएम मोदी आलोचकों के निशाने पर हैं। दरअसल पीएम मोदी ने अभी तक दोनों ही मामलों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिस कारण पीएम मोदी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। चेतन भगत का ताजा ट्वीट भी पीएम मोदी पर ही निशाना माना जा रहा है। बता दें कि कठुआ के रसाना गांव में बीती 10 जनवरी को एक 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हाल ही में इस मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट के दाखिल किए जाने के बाद यह मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया है। जिस तरह से मासूम के साथ गैंगरेप के दौरान बर्बरता की गई उसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

वहीं इस मामले में कुछ लोग आरोपियों का समर्थन भी कर रहे हैं और मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। कई नेताओँ और सेलेब्रिटीज ने भी ट्वीट कर इस मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा था कि ‘ऐसे जघन्य अपराध के दोषियों का कोई बचाव कैसे कर सकता है? कठुआ में पीड़िता के साथ जो हुआ, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इसे ऐसे ही नहीं छोड़ा जा सकता। अगर हम एक बच्ची के साथ ऐसी अकल्पनीय बर्बरता के साथ राजनैतिक हस्तक्षेप की अनुमति देते हैं तो हम क्या बन गए हैं?’ राहुल गांधी के अलावा भाजपा नेता वीके सिंह, बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर, क्रिकेटर गौतम गंभीर समेत कई लोगों ने कठुआ गैंगरेप पर अपनी नाराजगी जतायी है।