कूनो नेशनल पार्क में दूसरे चीते की मौत की जानकारी सामने आई है। पिछले दिनों एक मादा चीते की भी मौत हुई थी। अब चीता उदय की बीमारी के चलते मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चीते को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। इससे पहले मादा चीता शासा की मौत हो गई थी। हालांकि दूसरे चीते की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं।

कूनों में चीते की हो गई मौत

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह निगरानी के दौरान उदय नाम का चीता सुस्त अवस्था में दिखाई दिया था। वह लड़खड़ते हुए और गर्दन झुकाकर चल रहा था, जबकि एक दिन पहले की निगरानी के समय चीता पूरी तरह तरह स्वस्थ बताया गया था। इसके बाद उसे मेडिकल सेंटर लाया गया लेकिन शाम 4 बजे उसकी मौत हो गई। अब चीता की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

संजय शर्मा ने लिखा कि दुखद! दक्षिण अफ़्रीका से आये एक और चीते उदय की मौत। कूनो में अब 18 चीते बचे। पता नहीं किसकी नजर लग गयी। सूर्य विश्वकर्मा यूजर ने लिखा कि जिस इंवेंट के लिये चीतों को लाया गया था, इवेंट तो पूरा हो गया। अब इनकी परवाह सरकार क्यों करेगी? एक यूजर ने लिखा कि कुनो नेशनल पार्क के सभी चीतों का आयुष्मान कार्ड बनवा देना चाहिए ताकि इलाज का अभाव किसी अन्य उदय को ना हो।

@DrRakeshsahai यूजर ने लिखा कि अब तक 2 चीते भारत में आकर मर चुके हैं, अब न कोई मंत्री पोस्ट करेगा न मीडिया, ना विधायक-सांसद इसकी खबर लेंगे। वातावरण भी कोई चीज होती है, कश्मीर के आदमी को अगर राजस्थान में रहने को कह दिया जाए तो मुश्किल तो होगी ही ना। @Vershasingh26 यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्तिथ कूनो नेशनल पार्क में एक और उदय नाम के चीते की मौत हो गई है। उस वक्त बढ़िया फोटोशूट भी हुआ था, लेकिन अब एक भी खबर लाइव देखने को नहीं मिली।

बता दें कि उदय को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था, 18 फरवरी को ही 11 अन्य चीतों के साथ कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा गया था। सोमवार को उदय के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके लिए भोपाल और जबलपुर से वेटनरी विशेषज्ञों को कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है। कहा जा रहा है कि पूरे पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की जाएगी।