वैसे जंगल की दुनिया बड़ी अनोखी है, अक्सर जानवर शिकार करते दिखाई देते हैं। बाघ, चीता और शेर उन जानवरों में शामिल हैं, जिन्हें देखने के बाद ना सिर्फ इंसानों बल्कि जंगल के अन्य जानवरों की भी हालत खराब हो जाती है लेकिन इस वक्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाघ ने एक ऐसे जानवर को देख लिया कि वह भाग खड़ा हुआ। हालांकि बाघ के भागने पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
हाथी को देख भाग खड़ा हुआ चीता
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जंगल की पगडंडी पर एक बाघ बैठा हुआ है। कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे हैं। इसी दौरान एक विशालकाय हाथी धीरे-धीरे उसी पगडंडी से होते हुए बाघ की तरफ आता दिखाई दे रहा है। जैसे ही हाथी बाघ के करीब पहुंचता है और बाघ हाथी को देखता है तो वह तुरंत वहां से जंगल में भाग जाता है।
सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसी टिप्पणी
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @ParveenKaswan ने लिखा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं “हाथी जंगल का स्वामी है”। वह असली राजा है. उसके खिलाफ किसी को कोई मौका नहीं मिलता।’ @s_singh_ifs ने लिखा, ‘जंगल की तथाकथित ‘अराजकता’ में एक सुव्यवस्था है। यहां बिना किसी कारण के कुछ भी नहीं होता है जैसा कि पृथ्वी पर दो सबसे शक्तिशाली जानवरों के इस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है।’
@susantananda3 ने लिखा, ‘शांतिपूर्ण सह – अस्तित्व। वे हमारी तरह सत्ता या अहंकार के लिए नहीं लड़ते।’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक अकेले हाथी को देखकर कई बाघ, शेर और तेंदुआ की हालत खराब हो जाती है और वह भागने पर मजबूर हो जाते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इसे कहते हैं समझदारी, अनावश्यक पंगे से हमेशा बचना चाहिए।’
बता दें कि इस वीडियो पर कई IFS अधिकारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि जंगल में बिना कारण के कोई लड़ाई नहीं होती है। बिना कारण के ना तो लड़ाई होती और ना ही संघर्ष होता है, जरूरी नहीं होने पर जानवर भी लड़ाई नहीं करते, वो लड़ाई को अवॉयड करते हैं।
