Cheetah Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ऐसा दृश्य दिखता है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। एक चीता पेड़ पर बैठा था, तभी उसकी नजर पानी में मौजूद एक विशालकाय मगरमच्छ पर पड़ी। कुछ ही सेकेंड में जो हुआ, वह किसी वाइल्डलाइफ डॉक्यूमेंट्री से कम नहीं लगता।

मगरमच्छ को अपने जबड़ों में दबोचा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ailton_lara और gabrielfelipe9083 ने पोस्ट किया हैं में साफ नजर आता है कि चीता पहले पेड़ पर बैठा अपने शिकार पर नजर गड़ाए हुए है। अचानक वह बिजली की तेजी से पानी में छलांग लगाता है और देखते ही देखते मगरमच्छ को अपने जबड़ों में दबोच लेता है।

कोलकाता में बाढ़ के कारण चिड़ियाघर के बाड़े से बाहर निकलने लगे मगरमच्छ, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव

जैसे ही चीते ने मगरमच्छ को पकड़ा, वीडियो देखने वालों की सांसें थम गईं। मगरमच्छ भी खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन चीते के जबड़े इतने मजबूत होते हैं कि वह बाहर नहीं निकल पाता। वीडियो जिसे वहां मौजूद किसी ने रिकॉर्ड किया है में देखा जा सकता है कि चीता मगरमच्छ को जबड़े में दबाकर पानी से धीरे-धीरे बाहर आ जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो में दिखाया गया यह नजारा जंगल के असली नियमों को दिखाता है – यहां जो ताकतवर है, वही असली बादशाह है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं और बार-बार शेयर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह वाइल्डलाइफ का अब तक का सबसे खतरनाक वीडियो है।

टाइगर ने अपने मालिक का ही किया शिकार, कच्चा चबाकर निगल गया, जिसकी हर बात मानता था उसे ही बनाया निवाला, रूह कंपाने वाली घटना

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए यूजर्स ने लिखा, “चीता आमदिनों की तरह अपने लंच के लिए मगरमच्छ का शिकार कर रहा है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “शुक्र है कि चीता मगरमच्छ की शिकार करने को कूदा, वीडियो रिकॉर्ड करने वाले का नहीं।” तीसरे यूजर ने कहा, “तस्वीर तो शानदार है, लेकिन पता नहीं लोग चुप क्यों नहीं हो रहे? उन्हें बोलने से मना किया जाना चाहिए, और वे चीख-चीख कर हँस रहे हैं और वीडियो को बर्बाद कर रहे हैं, जो एक डॉक्यूमेंट्री हो सकती थी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अविश्वसनीय जगुआर से अधिक कुशल कोई जानवर नहीं है।”