पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) काफी समय से मीडिया से की सुर्ख़ियों से गायब रहे। इतना ही नहीं उनके ट्विटर अकाउंट पर 26 जून के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया गया था। वहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में और भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी चन्नी एक्टिव नजर नहीं दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने 19 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की तो सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे।
प्रियंका गांधी के साथ नजर आये पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश में एतिहासिक जीत के लिए प्रियंका गांधी जी को बधाई। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की तस्वीर भी चन्नी ने शेयर की है। जिस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@MuniRamKholwad यूजर ने लिखा कि अरे सर कहां थे इतने दिनों से? भारत जोड़ो यात्रा चल रही है और आप पता नहीं कहां गायब हो गए? चुनाव में हार-जीत चलती रहती है लेकिन ऐसा नहीं कि आप गायब हो जाओ। एक यूजर ने लिखा कि चुनाव में जनता ने वोट नहीं दिया तो सुनने में आया कि ये विदेश चले गए थे। वह वापस आ गए हैं और फिर कहेंगे कि पंजाब की जनता का भला हम ही करेंगे। @Manraj_Kukswal यूजर ने लिखा कि अचानक इतने दिनों बाद कैसे नजर आये साहब?
@spellbinder66 यूजर ने लिखा कि अरे चन्नी जी, हिमाचल के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। प्रियंका जी नहीं। @TejasDelvadiya यूजर ने लिखा कि पूरी दुनिया घूम के आ गए गरीबों के मुख्यमंत्री जी? वैसे कौन सा देश आपको पसंद आया? @SudhanshuGaur24 यूजर ने लिखा कि ये कौन है भाई? पंजाब में कांग्रेस की लुटिया डुबाने के बाद गायब थे। कई ख़बरें तो यहां तक आईं कि ये कनाडा की नागरिकता ले रहे हैं। अब देखना यह ऐसे ही कभी-कभी नजर आएंगे और चुनाव के समय कहेंगे कि हमें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए।
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder singh) को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाकर पंजाब की कमान चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सौंप दी गई थी। इसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीट से चुनाव हार गए थे। इसके बाद कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई थी। पिछले काफी दिनों से चरणजीत सिंह चन्नी बेहद कम सक्रिय नजर आये।