पंजाब में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर एक तरफ सियासी पारा हाई है तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बार वीडियो में वे बकरी का दूध निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। चन्नी के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भी मजे लेने में पीछे नहीं हैं।

10 मार्च को पंजाब के चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। उससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने टि्वटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह खुद एक बकरी का दूध बोतल में निकाल रहे हैं। चन्नी के इस अनोखे अंदाज को देखकर वहां पर मौजूद लोग चौंक गए। इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर कह रहे हैं कि पंजाब चुनाव के नतीजे के बाद आपको यही काम दिया जाएगा वहीं कुछ लोग कमेंट कर रहे हैं कि गजब का बंदा है भाई।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : रमन नाम के एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी में खाली नहीं बैठना चाहिए, या पंजाबी भाइयों के खून में है। मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो क्या हुआ, अपने लिए काम की कोई कमी है। देवेंद्र विक्रम सिंह नाम के यूजर लिखते हैं – वाह जी वाह बोतल में दूध। निधि शर्मा नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं, ‘ सरकार तो अब आने वाली नहीं है। फिर कुछ तो करना पड़ेगा बस प्रेक्टिस चालू कर दी है।’

रमन सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि पंजाब के सीएम ने एग्जिट पोल को ही सही नतीजा मानकर पॉलिटिक्स छोड़ने का विचार कर लिया है। गोपाल शुक्ला नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि चुनाव बाद बहुत समय रहेगा सर, यही काम करने के लिए। पंकज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि, ‘बकरी का दूध निकालने में कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बोतल में बकरी का दूध निकालना बहुत बड़ी बात है।’

अजीत सिंह नाम के यूजर लिखते हैं – दूरदर्शी नेताओं की यही पहचान होती है, चन्नी साहब को पता है कि अब उनको आगे क्या करना है।’ प्रभु पटेरिया नाम के यूजर लिखते हैं कि सियासत का ये अलग ही मुकाम है। निर्मल नाम के यूजर ने कमेंट किया कि मोदी जी को टक्कर देने के लिए चरणजीत सिंह चन्नी है एक नेता हैं। दुर्गेश नाम के एक यूजर ने लिखा – पंजाब एग्जिट पोल के बाद चन्नी ने अपना जुगाड़ तो कर लिया, नवजोत सिंह सिद्धू को भी कॉमेडी सीरियल वालों से बातचीत शुरू कर देनी चाहिए।