लंबी चुनावी थकान के बाद अब राजनेताओं को चुनावी नतीजों का इंतजार है। कई नेता और प्रत्याशी राजनीतिक गुणा-गणित लगाने में जुटे हैं, तो कई अन्य नेता संभावित परिणामों को लेकर सहयोगियों और दूसरे नेताओं के साथ चर्चा करते रहे। सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुटी रहीं। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एग्जिट पोल के नतीजों से बेफिक्र होकर बकरी का दूध दुहे और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया।
मंगलवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र भदौड़ के लोगों से मिलने और पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचे। इस दौरान भदौड़ से तपा की ओर जाते समय बल्लो गांव में एक जगह उन्हें कुछ बकरियां दिखीं। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ियों का काफिला रुकवा दिया और दूध दुह रहे एक व्यक्ति से बोले कि हटो मैं दूध दुह के दिखाता हूं। तुम दोनों हाथों से दूध नहीं निकाल रहे हो। इसके बाद वे खुद दूध निकालना शुरू कर दिए। उनके इस अनोखे अंदाज पर वहां मौजूद लोग चौंक गए। बाद में सीएम चन्नी ने इसका वीडियो खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया।
एग्जिट पोल में कांग्रेस को इस बार पंजाब में कम सीटें मिलती बताया जा रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स के नतीजों में राज्य में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता मिलती बताया गया है। इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और ‘भाकड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड’ (बीबीएमबी) के वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव और यूक्रेन से पंजाब के छात्रों की सुरक्षित वापसी के मुद्दों पर बातचीत की।
विधानसभा चुनाव से जुड़े सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के अनुमान पर उन्होंने कोई सीधी टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ ईवीएम बताएगी कि क्या होगा…10 मार्च तक का इंतजार करिये।’’ शाह से मुलाकात के बाद चन्नी ने कहा कि उन्होंने बीबीएमबी के अधिकारियों की नियुक्ति के नियमों में बदलाव का मुद्दा उठाया और गृह मंत्री ने भरोसा दिया कि मामले को जल्द सुलझाया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, चन्नी ने शाह को बताया कि पंजाब की बीबीएमबी में बहुत दिलचस्पी है क्योंकि भाखड़ा बांध से पैदा होने वाली बिजली में बड़ा हिस्सा राज्य को मिलता है। चन्नी के अलावा पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने भी अमित शाह से मुलाकात की। पंजाब विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर लड़ने वाले सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने शाह से विभिन्न मुद्दों पर सामान्य चर्चा की।