भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO ने चंद्रमा पर सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है। इसरो को यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में लगी है। चंद्रयान मिशन 2 हार्ड लैंडिंग की वजह से सफल नहीं हो पाया था। चंद्रयान-3 के जैसे ही चंद्रमा पर उतरने का ऐलान हुआ, लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीजेआई समेत तमाम लोगों ने देशवासियों और isro को बधाई दी है।

ISRO से जुड़ी हस्तियों को लोग कर रहे हैं याद

एक तरफ जहां देशवासी खुशी मना रहे हैं तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो ISRO की अबतक की यात्रा में शामिल रहे लोगों को याद कर रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम, विक्रम सारा भाई, पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरु समेत तमाम हस्तियों को याद किया जा रहा है और उनके प्रयासों की चर्चा हो रही है।

पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की फोटो हो रही वायरल

AI जनरेटेड पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह खुशी जताते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जिसमें कलाम जी ऊपर से देशवासियों को आशीर्वाद दे रहे हैं। चंद्रयान की सफल लैंडिंग पर लोग डॉ कलाम को याद करते हुए लोग कह रहे हैं कि उनका सपना साकार हुआ।

वहीं कांग्रेस की तरफ से एक के बाद एक कई ट्वीट किये गये हैं, जिसमें उन हस्तियों का जिक्र किया गया है जो ISRO की यात्रा में शामिल रहे हैं। पूर्व पीएम पंडित नेहरु, विक्रम साराभाई, पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं और इसरो की और इसरो से जुड़े लोगों को भी सोशल मीडिया यूजर्स याद कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वहीं मिशन की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ISRO चीफ एस सोमनाथ से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एस सोमनाथ से बात करते हुए कहा कि आपका तो नाम सोमनाथ है और सोमनाथ रामचंद्र से जुड़ा हुआ है। इसलिए आपके परिवार में बहुत खुशी होगी। मेरी तरफ से आपको और आपकी टीम को बहुत-बहुत बधाई।