चंडीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गाड़ी टकराने के बाद सड़क पर ही महिलाओं के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। एक महिला पैर और थप्पड़ से अन्य महिलाओं पर हमला कर रही है। बताया जा रहा है कि गलत दिशा में ड्राइविंग कर रही महिला को टोकने के बाद मारपीट होने लगी।

मामूली सी बात पर सड़क पर हुई मारपीट

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, तीन अन्य महिलाओं से उलझी हुई है। वह मारने की कोशिश कर रही है। कभी पैर से मारती है तो कभी थप्पड़ मारती है। वीडियो बना रहा शख्स ऐसा करने से रोकता है लेकिन महिला नहीं मानती और थप्पड़ और पैर से मारना जारी रखती है। काफी देर तक सड़क पर यह ड्रामा चलता रहा।

ये है मारपीट की वजह

बताया गया कि चंडीगढ़ सेक्टर 34 में एक महिला गलत दिशा से गाड़ी चला रही थी। एक अन्य गाड़ी से वह ठोकर मारते-मारते बची। जब सही दिशा में जा रही महिलाओं ने उसे टोका और सही दिशा में गाड़ी चलाने के लिए कहा तो वह भड़क गई और बेवजह ही झगड़ने लगी, थोड़ी ही देर में मामला मारपीट तक पहुंच गया।

पैर पड़कर माफ़ी मांगने लगी महिला

महिलाओं के बीच हुई इस मारपीट के बाद सड़क पर जाम लग गया था. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों में समझौता करवाकर मामले को रफा-दफा का दिया। वीडियो में मारपीट करने वाली महिला बाद में पैर पकड़कर माफी मांगते भी दिखाई दे रही है। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

@HemangS53473940 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘किसी लड़ाई का ऐसा अंत तो हमने देखा ही नहीं था। अगर पांव ही पड़ना तो मारा क्यों था?’ एक अन्य ने लिखा, ‘आजकल लोग थोड़ी ही देर में इतना आक्रोशित हो जाते हैं कि उन्हें किसी बात होश ही नहीं रह जाता। गलती का एहसास होते ही वह पांव पड़ने लगते हैं।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘लड़ाई-झगड़ा अपनी जगह लेकिन ये लड़की इतनी बदतमीजी कैसे कर रही है।’