Chandi ka Payal Saaf Kaise Karein: बहुत-सी महिलाओं को पायल पहनना पसंद होता है। वो पायल की शौकीन होती है। अलग-अलग डिजायन की पायल रखना और विभिन्न मौकों पर उसे पहनना उन्हें अच्छा लगता है। लेकिन चांदी के गहनों के साथ यह समस्या यह होती है कि हवा, पानी या रोजाना पहनने से वो काले पड़ जाते हैं। ऐसे में उन्हें पहनने में अच्छा फील नहीं होता।

चांदी के पायल को साफ करने का देसी जुगाड़

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसा हैक बताएंगे जिससे आपके चांदी के गहने खासकर पायल मिनटों में बिना किसी मेहनत के साफ हो जाएंगे। चांदी की पायल को साफ करने का यह देसी हैक इंस्टाग्राम पर maroo_radhika नाम की यूजर्स ने शेयर किया है।

यह भी पढ़ें – इस पांच रुपये की चीज से भागेंगी घर की सारी छिपकलियां, Viral Hack देख दंग हुए यूजर्स, कहा – यह तो बेस्ट आइडिया है

वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि एक बर्तन में पानी लेकर उसे गैस स्टोव पर चढ़ा दें और फिर उसमें चायपत्ति, कोई-सा भी सर्फ, इनो और नींबू के छिलके डालें। पानी में उबाल आने के बाद उसमें चांदी की पायल डाल दें और कुछ समय तक फ्लेम ऑन करके ही छोड़ दे।

वायरल हैक ने यूजर्स को हैरान कर दिया

फिर किसी चम्मच या चिमटे की मदद से गहने को निकाले और ठंडे पानी में डाल दें। आप देखेंगे कि पायल बिल्कुल साफ हो गई है। वो एकदम नई जैसी लग रही है। वायरल हैक ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स इसे आजमाने की बात कह रहे। जबकि कुछ अन्य चांदी के गहने साफ करने और भी तरीके बताए हैं।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को हजारों यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से वायरल हैक से प्रभावित होते हुए प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – अब हाथों से गूंथने का टेंशन खत्म, इस हैक से बिना मेहनत दो मिनट में तैयार हो जाएगा मुलायम आटा, फूली-फूली बनेंगी रोटियां

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैंने भी इस ट्रिक से साफ किया है। पहले साफ और सुंदर हो जाता है। फिर थोड़े दिनों बाद उससे भी काला हो जाता है या वो निकलता ही नहीं, चाहे जितना घिस लो।” दूसरे यूजर ने कहा, “मैंने इस हैक को ट्राय किया, पायल वाकई बहुत चमकदार हो गए।”

तीसरे यूजर ने कहा, “कोलगेट पाउडर का उपयोग करें और कॉटन से रगड़ें 2 मिनट में चमक जाएगा.. ज्वेलर्स यही उपयोग करते हैं हमारे सामने उन्होंने उपयोग करके बताया कि घर पर ही कर लिया करो साफ।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “नई नहीं पुरानी ट्रिक है… मेरी मम्मी करती है बचपन से देखती आ रही हूं।”