अक्सर लोग हाई राइज सोसाइटी में घर लेने को इसलिए प्राथमिकता देते हैं क्योंकि वहां हर तरह की सेफ्टी होती है। सोसाइटी की सिक्योरिटी की वजह से चोरी और लूटपाट की वारदात होने के चांस बहुत कम होते हैं, लेकिन अब सोसाइटी में भी स्नैचिंग की घटनाएं होना शुरू हो गई हैं। लुटेरों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने रेजिडेंस सोसाइटी के अंदर भी झपटमारी की कोशिश शुरू कर दी है।
बुजुर्ग महिला से चेन छीनने की नाकाम कोशिश
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाई राइज सोसाइटी के अंदर चेन स्नैचिंग की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया गया। लुटेरे ने एक बुजुर्ग महिला को टारगेट बनाया और लिफ्ट में उसके गले से चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि महिला ने तुरंत शोर मचाया जिससे कि लुटेरा वहां से भाग निकला। यह पूरी घटना लिफ्ट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आरोप: पत्नी को पढ़ा-लिखा कर बनाया दरोगा, 2 साल बाद पति पर ही ठोक दिया दहेज और उत्पीड़न का मुकदमा
महिला के शोर मचाने पर भागा लुटेरा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसी सोसाइटी की है, जहां 8 जनवरी 2026 (गुरुवार) की शाम 5 बजे के करीब 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ स्नैचिंग की इस नाकाम वारदात को अंजाम दिया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में सवार होकर अपने फ्लैट की ओर जा रही थी। साथ में उसके एक बच्ची भी थी। तभी हेलमेट पहने एक युवक भी लिफ्ट में घुस गया और महिला की सोने की चेन छीनने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने शोर मचा दिया तो आरोपी मौके से भाग निकला।
लोगों ने सोसाइटी में सिक्योरिटी पर जताई नाराजगी
इस घटना ने सोसाइटी के सभी लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर एक डर पैदा कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने मेंटेनेंस और सिक्योरिटी पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि अगर वह सोसाइटी के अंदर सेफ नहीं हैं तो बाहर की तो बात ही छोड़ दीजिए। वहीं इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड की लापरवाही भी शक के दायरे में है।
