Man Dance Viral Video: बॉलीवुड चार्टबर्स्टर सॉन्ग कजरा पर डांस कर रहे एक शख्स का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। वीडियो संभवतः वलीमे का है, जिसमें शख्स नवदंपति और रिश्तेदारों के आगे डांस करता दिखाई पड़ रहा है। इस डांस वीडियो ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है। यूजर्स आधी उम्र के शख्स को जिंदगी का इस कदर आनंद उठाते देख हैरान हैं।
स्टेप और एक्सप्रेशन दोनों ही शानदार
वीडियो को इंस्टाग्राम पर engnr_abdullah नाम के यूजर्स ने शेयर किया है, जिसमें एक शख्स को संभवतः 50 साल के अधिक का होगा डांस करता दिखाई दे रहा है। वो बॉलीवुड आइटम सॉन्ग कजरा रे गाने पर डांस कर रहा है। उसके स्टेप और एक्सप्रेशन दोनों ही शानदार हैं।
यह भी पढ़ें – पेड़ पर बैठा बंदर बरसाने लगा 500-500 के नोट, दौड़कर पहुंचे लोग और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – लगता है इसकी सैलरी आ गई
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को करीब तीन लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रियाओं से भर दिया है।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें….
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बेटी कr शादी में डांस करते हुए पिता, पक्का लड़केवनालों ने दहेज नहीं ली होगी।” दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसा लग रहा है कि इनकी बारात फरिश्ते लेकर आएंगे।” तीसरे यूजर ने कहा, “बहुत अच्छा डांस किया सर।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत अच्छा सर। जरूरी नहीं जो जवान हैं वही डांस करेंगे।”
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर ही डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक दूल्हे के डांस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। वीडियो में दूल्हा इस कदर डांस करता दिख रहा था कि यूजर्स ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दूल्हे की जमकर मौज ली थी। कुछ यूजर्स ने तो दुल्हन को शादी छोड़कर भागने तक की नसीहत दे दी थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…