सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। अक्सर सीसीटीवी में ऐसी घटनाएं कैद हो जाती हैं, जिसे विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार एक दुकान में शॉपिंग करने पहुंचा लेकिन दुकान से निकलने से पहले उन्होंने जो किया, वो ‘हरकत’ कैमरे में कैद हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक परिवार दुकान में खरीददारी के लिए जाता है। पूरे दुकान में परिवार के सदस्य घूमने लगते हैं लेकिन इसी बीच पुरुष व्यक्ति महिला की आड़ में दुकान में रखे कपड़े को पजामे में छुपा लेता है। इसके कुछ ही देर में पूरा परिवार बिना कुछ खरीददारी किये दुकान से निकल जाता है। हालांकि उनकी ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई। रामजान से जोड़कर लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा कि इस हरकत में इन जनाब की कोई गलती नहीं है, वो क्या है ना कि पायजामे का नाडा ढीला बंधा था। इस कारण बार बार पायजामा उतर रहा था तो इन जनाब ने समान फोल्ड कर पायजामे को टाइट कर लिया। @mm404228 यूजर ने लिखा कि सब बोलते हैं कि रमज़ान महिना में कोई भी मुस्लिम कोई गुनाह नहीं करता? ये क्या है? @KhatriKaur यूजर ने लिखा कि कमाल के एक्टर हैं भाई साहब, दुकानदार को जरा सा भी शक नहीं होने दिया।

एक यूजर ने लिखा कि रमजान महीना है और ऊपर वाले को भी तो खुश करना है ना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे तो एक मैसेज क्लियर है कि जब दुकान में ग्राहक आएं तो आपको मोबाइल नहीं चलाना चाहिए। अमृता नाम की यूजर ने लिखा कि रमजान के पाक महीने में चोरी, ऐसा नहीं होना चाहिए था। @rohitwattsdb यूजर ने लिखा कि शर्म आनी चाहिये, ऐसे काम उम्र के लिहाज से भी शोभा नहीं देते, ये तो फिर बड़ी उम्र के हैं, भगवान इनको अक्ल बख्शे।

बता दें कि ये वायरल वीडियो कब का और कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वीडियो को पाकिस्तान की पत्रकार आरज़ू काज़मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। रमजान के पाक महीने से इसे जोड़कर सोशल मीडिया पर लोग इसे गुनाह बता रहे हैं।