जम्मू कश्मीर और मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने दावा किया था कि कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को निपटाने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। खबरों की मानें तो इसी संबंध में पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक को बुलाया गया है।

सत्यपाल मलिक ने लगाया था आरोप

इंडिया टुडे से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, ‘सीबीआई ने मुझे सामने पेश होने के लिए कहा है, क्योंकि वे मामले के बारे में कुछ चीजें स्पष्ट करना चाहते हैं। उन्होंने मौखिक रूप से मुझे 27 या 28 अप्रैल को मेरी सुविधा के अनुसार आने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाये थे।

सत्यपाल मलिक से पूछ्ताछ पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

@NadeemRamAli यूजर ने लिखा कि पुलवामा का खुलासा करने के बाद यह तो होना ही था। मनीष भट्ट नाम के यूजर ने लिखा कि सत्यपाल मलिक के द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब आ गया है। अब उनसे सवाल पूछने के लिए बुलाया गया है, Quiz उन्होंने शुरू की थी अब खत्म सरकार करेगी। @pachdagreat यूजर ने लिखा कि ये सबूत है कि सत्यपाल मलिक सच बोल रहे थे! अनुरोध करने पर मोदी सरकार ने हमारे जवानों को एयरलिफ्ट करने से मना क्यों किया? सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाए जाने पर मोदी ने सत्यपाल मलिक को चुप क्यों कराया? सीबीआई का नोटिस सबूत है मोदी जवानों को वोट के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे।

एक यूजर ने लिखा कि सत्यपाल मलिक कड़वा सच कहते हैं, मोदी मलिक पर हमला करने के लिए अपनी सेना भेजते हैं। क्या वह गलत नहीं है? वास्तव में ये देशद्रोह है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये तो होना ही था,देश के सबसे बड़े नेता की छवि खराब करने की कोशिश जो की थी। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा कि आख़िरकार बुला ही लिया CBI ने आपको सत्यपाल मलिक साहब। बहुत बोल रहे थे कश्मीर से लेकर गोवा तक साहेब के ख़िलाफ़! जवानों को जहाज़ क्यों नहीं दिये पूछ रहे थे ना? एक बात और लिखकर रख लीजिये मीडिया चुप रहेगा और कोई डिबेट नहीं करेगा इस पर।

बता दे कि वहीं अप्रैल में, सीबीआई ने सरकारी कर्मचारियों के लिए समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने और कीरू पनबिजली परियोजना से संबंधित 2,200 करोड़ रुपये के सिविल कार्य में सत्य पाल मलिक द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थी। हालांकि सत्यपाल मलिक का कहना है कि सीबीआई मुझे कुछ बातों पर स्पष्टीकरण चाहती है। इसका मेरे हालिया बयानों और आरोपों से कोई लेना देना नहीं है।