Cat Viral Video: कई बार प्यार में पड़े दो लोग अक्सर एक दूसरे को दूर से झांकते दिखते हैं। वे एक-दूसरे को देखने के लिए बालकनी में निकलते हैं और काफी देर तक दूर से ही एक-दूसरे को निहारते हैं। हालांकि, केवल इंसान ही ऐसा नहीं करते, जानवर भी ऐसा करते हैं। कम से कम इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।
यूजर्स ने बिल्ली को कहा ‘खड़ूस पड़ोसन’
इंस्टाग्राम पर vande_bharat_sach_ki_duniya नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दो बिल्लियां एक-दूसरे को बालकनी से सिर निकालकर झांक रही हैं। एक बिल्ली दूसरी बिल्ली को यूं घूर-घूरकर देख रही है कि यूजर्स ने उसे ‘खड़ूस पड़ोसन’ की उपाधि तक दे दी है।
यह भी पढ़ें – चिट्ठी नहीं… ये कबूतर लाता है सामान, मालकिन के एक इशारे पर उड़कर जाता है दुकान और फिर… Viral Video देख रह जाएंगे दंग
वहीं, कुछ यूजर्स ने पूरे वीडियो में ‘लव इंट्रेस्ट’ का तड़का ऐड किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो को पचास हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने मजेदार कमेंट से भर दिया है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बस बिल्लू भाई बंदी मान जाइगी” दूसरे यूजर ने लिखा, “सामने वाला तो प्यार में मारा पड़ा है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पड़ोसन खड़ूस लग रही है, सामने वाले को आंख दिखा रही है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई वो बहुत कलेशी लग रही है, मान जा… मत पड़ उसके चक्कर में।”
यह भी पढ़ें – बालकनी से झांक रहा था छोटा बच्चा, पालतू बिल्ली ने भांप लिया खतरा और फिर जो किया…, Viral Video देख रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि बीते दिनों भी बिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में बिल्ली छोटे बच्चे को हाई-राइज बिल्डिंग की बालकनी से बाहर झांकने से रोकते दिख रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा बालकनी की रेलिंग से बाहर झांकने की कोशिश कर रहा था। वो हाथ बढ़ाकर रेलिंग को पकड़ना चाह रहा था। लेकिन बिल्ली बार-बार उसे रोक रही थी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…