Cat Viral Video: कहा जाता है कि जानवरों में सिक्स सेंस होता है। वो इंसानों से पहले आने वाले खतरों को भांप लेते हैं। ऐसे में वो अपने मालिक को पहले ही आगाह करने की कोशिश करते हैं या फिर खुद ही उस खतरे से निपटने में लग जाते हैं। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसे ही पालतू बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है।

बच्चे की रक्षा करते दिखी पालतू बिल्ली

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक पालतू बिल्ली छोटे बच्चे को हाई-राइज बिल्डिंग की बालकनी से बाहर झांकने से रोक रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा बालकनी की रेलिंग से बाहर झांकने की कोशिश कर रहा है। वो हाथ बढ़ाकर रेलिंग को पकड़ना चाह रहा।

यह भी पढ़ें – चलती ट्रेन में पालतू डॉगी को जबरन चढ़ाने की कोशिश कर रहा था शख्स, गले से निकल हाथ में आ गया पट्टा, आगे जो हुआ वो बढ़ा रहा धड़कनें, Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि वहां बैठी बिल्ली बच्चे को ऐसा करते देखती है। वो थोड़ी देर तो उसे देखती है। फिर इधर-उधर देखने के बाद वो बच्चे के पास जाकर उसे रोकने की कोशिश करती है। बच्चे को रोकने के लिए वो खुद बालकनी की रेलिंग पर चढ़ जाती है। बिल्ली के बार-बार रोकने के कारण बच्चा आखिरकार अंदर लौटने लगता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर animalheroesworld नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को हैरान के साथ ही खुश भी कर दिया है। वे बिल्ली की चतुराई से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के कमेंट सेक्शन को बिल्ली के तारीफों से भर दिया है।

यह भी पढ़ें – ‘बुद्धी बहुत तेज है तुम्हारी…’, छज्जे पर फंसी थी छोटी बिल्ली, उतारने के लिए महिला ने लगाया 100 प्रतिशत दिमाग, हैरान करने वाला Viral Video

एक यूजर ने कहा, “बिल्ली की सहज बुद्धि एकदम सही थी। कितनी अद्भुत बिल्ली है। मनुष्य इस पर ध्यान देते हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “बिल्ली ने कैमरे की ओर ऐसे देखा जैसे पूछ रही हो “तुम अपने बच्चे को ले जाओगे?” तीसरे यूजर ने कहा, “वह बिल्ली भी मां लगती है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बिल्ली समझदार है। माता-पिता को अपने बच्चों को बालकनी में नहीं जाने देना चाहिए। मैं अपनी बेटी के बालकनी से बाहर जाने के मामले में बहुत सख्त हूं, हम 20वीं मंजिल पर रहते हैं। मैं उसे जोखिम में नहीं डालना चाहता और उसे मेरे बिना बाहर जाने में सहज महसूस नहीं कराना चाहता। अगर बालकनी में उसके साथ कोई वयस्क नहीं है तो बालकनी में जाना वर्जित है।”