अक्सर पालतू जानवर या जंगली जानवर अपनी कुछ हरकतों की वजह से मुसीबत में फंस जाते हैं। सोशल मीडिया पर आपने कई वीडियो ऐसे देखे होंगे जहां पालतू या फिर जंगली जानवर किसी मुसीबत में हैं और इंसान उनकी मदद करता है और उन्हें मुसीबत से बाहर निकालता है। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और एक बच्चा घर की छत पर फंसी बिल्ली को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फाइनली उन्हें सफलता भी मिल जाती है। इस वीडियो में इन लोगों ने जिस तरह से बिल्ली का रेस्क्यू किया है वह काबिल ए तारीफ है।

कुछ इस तरह किया गया बिल्ली का रेस्क्यू

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बिल्ली एक घर की छत पर फंस जाती है। वह नीचे आने का रास्ता देखती है, लेकिन छत की ऊंचाई काफी ज्यादा है इसलिए बिल्ली कूदने से भी डरती है। ऐसे में एक महिला और एक बच्चा उस बिल्ली का रेस्क्यू करने की ठानते हैं। रेस्क्यू करने के लिए वह लोग एक बेंच और एक बाल्टी लेते हैं। महिला बेंच को बिल्ली के सामने रखती है जिससे जरिए बिल्ली सीधा स्लाइड करते हुए नीचे की तरफ आती है तभी बच्चा बाल्टी को बिल्ली के नीचे ले आता है और बिल्ली सुरक्षित नीचे आ जाती है।

रेलवे स्टेशन के फूड स्टॉल में घूम रहे चूहे, Viral Video देखने के बाद कुछ खाने से पहले 100 बार सोचेंगे, आप भी देखें

60 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

वीडियो में नजर आ रही बिल्ली पालतू नजर आती है। इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को 60 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग महिला और बच्चे की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में यूजर ने ThankYou के साथ हाथ जोड़ते हुए का इमोजी पोस्ट किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो