ऐसा कहा जाता है कि जानवर ऊंचाई से गिरने के बाद कम चोटिल होते हैं और जल्द ही वह चोट से उबर भी जाते हैं। बिल्लियों को लेकर एक बात प्रचलित है कि उनके पास नौ जीवन होते हैं। एक घटना सामने आई है जिसमें एक आठ किलो वजनी बिल्ली छठी मंजिल से गिर गई लेकिन वह चमत्कारिक रूप से बच गई।

छठी मंजिल से गिरी बिल्ली

बैंकॉक के निवासी अपिवाट टोयोथाका ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बताया कि 27 मई को उन्होंने अपनी कार की पिछली खिड़की को टूटा हुआ पाया। उन्होंने देखा कि एक हल्की घायल बिल्ली कार में है, जो छठी मंजिल से उनकी कार में गिर गई थी। अपिवाट टोयोथाका ने फेसबुक पर पोस्ट लिखने के साथ ही उन्होंने बिल्ली और गाड़ी की तस्वीर भी साझा की है।

बॉलकनी नहीं बंद था, गिर गई बिल्ली

बिल्ली के मालिक ने बताया कि वह अपनी बॉलकनी को बंद करना भूल गई थीं जिससे शिफू नाम की बिल्ली बाहर निकल गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिल्ली रेलिंग से फिसलकर नीचे गिरी। छठी मंजिल से गिरकर भी बिल्ली का बच जाना हर किसी के लिए हैरानी भरा था क्योंकि उसका वजन करीब आठ किलो था।

डॉक्टर ने बताया- नहीं लगी जानलेवा चोट

बिल्ली को जब डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि उसे कोई जानलेवा चोट नहीं है, बस कुछ हलके चोट, नाक में सूजन और दो पंजे टूटे हैं। एक्स रे जांच में बिल्ली के शरीर में कोई फ्रैक्चर नहीं मिला। टोयोथाका ने शिफू (बिल्ली) की तस्वीरें साझा कर बताया कि उनकी बिल्ली ठीक है।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा कि बिल्ली की अच्छे से जांच करवा लीजियेगा, कहीं उसे कोई गंभीर चोट ना लगी हो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बिल्लियां बहुत शैतान होती हैं, अब इसके पास आठ जीवन और बचे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिल्लियों का खयाल रखना जरूरी है, वह काफी देर परेशान होने के बाद छठी मंजिल से कूदी होगी।