Kaziranga National Park Viral Video: असम से एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मादा बेबी एलिफैंट प्रियंशी, जिसे प्यार से ‘मोमो’ कहा जाता है, अपना पहला जन्मदिन मनाती नजर आ रही है। इस खास मौके का जश्न कुछ इस अंदाज में मनाया गया कि इंटरनेट पर लोग उसकी मासूमियत के दीवाने हो गए।
नन्ही हथिनी के लिए फीस्ट तैयार किया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रियंशी के लिए खास तौर पर एक नीले रंग का केक मंगवाया गया है, जिसे चारों ओर से फलों और अनाज से घेरा गया है। जन्मदिन के इस ‘हाथी स्पेशल’ मेन्यू में केले, सेब, अंगूर, सब्जियां और अन्य पौष्टिक आहार शामिल हैं, जिन्हें खास तौर पर नन्ही हथिनी के लिए तैयार किया गया।
सेलिब्रेशन के दौरान प्रियंशी को पारंपरिक असमिया गमछा भी भेंट किया गया, जो इस आयोजन को और भी खास बना देता है। वीडियो में मोमो की उत्सुकता और चंचल हरकतें लोगों का दिल जीत रही हैं।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर friend_elephant नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे बिपिन कश्यप चलाते हैं। बिपिन कश्यप काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथियों के लिए भोजन आपूर्ति से जुड़े हुए हैं और लंबे समय से वहां के हाथियों की दिनचर्या, खान-पान और उनकी मस्ती भरे पलों को कैमरे में कैद करते आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
खास बात यह है कि बिपिन कश्यप ने प्रियंशी की शुरुआती दिनों से लेकर अब तक की पूरी जर्नी को डॉक्यूमेंट किया है। उनके वीडियो में हाथियों के साथ उनका गहरा लगाव और अपनापन साफ झलकता है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब सराहते हैं।
इस जन्मदिन वीडियो पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई कमेंट कर रहा है, “हैप्पी बर्थडे मोमो”, तो कोई लिख रहा है, “इतना प्यारा जश्न इंसानों को भी नसीब नहीं होता।” कई यूजर्स ने हाथियों के प्रति दिखाई गई संवेदनशीलता और देखभाल की भी तारीफ की है।
प्रियंशी उर्फ मोमो का यह जन्मदिन सिर्फ एक जश्न नहीं, बल्कि इंसान और वन्यजीवों के बीच प्यार और सहअस्तित्व की एक खूबसूरत मिसाल बन गया है, जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है।
