अक्सर गाड़ी चलाते वक्त हमारी छोटी से गलती भी भारी पड़ जाती है, इसीलिए हमें सड़क पर गाड़ी चलाने के नियमों को कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार के परखच्चे उड़ गये।
ओवरटेक करने की कोशिश करता दिखा कार ड्राईवर
आगे निकले की होड़ में अक्सर लोग ओवरटेक करते हैं लेकिन कई बार यह एक बड़ी भूल साबित होती है। एक ऐसा ही कार हादसा हुआ है, जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं, एक बड़े ट्रक के पीछे गाड़ियों की कतार लगी हुई है। एक कार ड्राइवर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है।
हुआ भीषण हादसा
ट्रक के पीछे गाड़ी चलाते समय और ओवरटेक करने की कोशिश में ड्राइवर कार से नियंत्रण खो देता है और कार सड़क से नीचे चली जाती है। हालांकि थोड़ी ही देर में वह वापस सड़क पर आ जाती है, लेकिन ड्राईवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाता। कार फिर से सड़क से नीचे चली जाती है। इसके बाद कार एक पेड़ से टकरा जाती है और धूल के कारण धुंध छा जाती है।
देखिए वीडियो
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हमें कभी भी इसी तरह से ओवरटेक करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। यह जानलेवा हो सकता है। एक अन्य ने लिखा, ‘ओवरटेक करते समय हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए। थोड़ी से लापरवाही आपकी जान ले सकती है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ओवरटेक करते समय हमें सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बना कर रखनी चाहिए।’
बता दें कि रोजाना देशभर में सैकड़ों हादसे होते हैं, इसके पीछे कई कारण होते हैं लेकिन सबसे बड़ा कारण ‘लोगों द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना’ माना जाता है। भारत की सरकार ने सड़क नियमों का उल्लंघन पर जुर्माने की राशि में बढ़ोत्तरी कर दी है। हालांकि जब तक हम सावधान नहीं होंगे, ऐसे हादसों को रोका नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें:
साड़ी पहनकर टिप-टिप बरसा पानी पर लड़के ने किया कमाल का डांस, मजेदार कमेंट्स कर रहे लोग