बिहार में शराबबंदी है लेकिन इस शराबबंदी की पोल समय समय पर खुलती रहती है। अवैध तरीके से लोग शराब लेकर बिहार जाते हैं और फिर उसे बेचते हैं। प्रदेश में शराब ले जाने के तमाम तरीके अपनाएँ जा रहे हैं। एक कार में शराब बोतलें रखी हुई थी और इसी दौरान उस कार का एक्सीडेंट हो गया वहां मौजूद लोगों ने सबकुछ छोड़कर शराब लूटना शुरू कर दिया।

बिहार के गया में शराब से भरी कार के एक्सीडेंट हो गया। कार एक्सीडेंट होने के बाद जैसे लोगों को भनक लगी कि कार में शराब मौजूद है तो लोगों ने सबकुछ छोड़कर शराब लूटना शुरू कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई जाकर यह नहीं देख रहा है कि ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स की हालत कैसी है? वह जिंदा है भी या उसे मदद की जरूरत तो नहीं है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है कि लोग बीच सड़क पर खड़ी कार के पास जाकर शराब की बोतल लेकर भाग रहे हैं। वहां आस पास से बड़ी गाड़ियां भी गुजर रही हैं लेकिन किसी को कोई खौफ नहीं है। लोग बस शराब लूटने में मस्त है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इसे वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ने वीडियो पर लिखा, ‘एक – दो बोतल में स्वर्ग मिल जाये, तो ना कानून का डर, ना किसी के जिंदगी की परवाह।’ चन्द्र कुमार ने लिखा, ‘इससेे ये साबित हो जाता है कि शराब बंदी से लोग पीना बंद नहीं करते, बल्कि कई मामलों में जहरीली शराब पी लेते हैं, जो ज्यादा खतरनाक है अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ता है।

नीतीश पाल ने लिखा, ‘लगता है बिहार सरकार ने शराब के लिए बहुत तरसा दिया है।’ आसिफ ने लिखा , ‘इंसान से ज़्यादा जरूरी शराब है इन लोगों के लिए, ट्रक का भी ख्याल नहीं है उसके आगे से भाग रहे हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शराबबंदी करने वाले जिम्मेदार लोगों को यह देखना चाहिए कि आखिर लोगों ने कितना शराब पीना बंद किया है। उल्टा लोग अब और बेशर्म और संवेदनहीन हो गए हैं।’