इंटरनेट पर आए दिन जहरीले जीव सांप और दूसरे जानवारों की लड़ाई का वीडियो वायरल होता रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बछड़ा (गाय का बच्चा) जहरीले सांप से बचने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर्स की धड़कनें बढ़स गई हैं।

गर्दन को जकड़ना शुरु कर देता है सांप

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर vivek choudhary snake saver ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक काले रंग का बछड़ा जो खूंटे से बंधा हुआ है के पास सांप आता है और उसके शरीर से लिपट जाता है। फिर सांप धीरे-धीरे बछड़े की गर्दन को जकड़ना शुरु करता है। हालांकि, बछड़ा खतरा भांप लेता है और छटपटाना शुरू कर देता है।

यह भी पढ़ें – खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप की पकड़ से छूटने के लिए वो इधर-उधर कूदने लगता है। ऐसा करने की वजह से सांप की पकड़ बछड़े के शरीर से ढीली हो जाती है और वो धीरे-धीरे उसके शरीर से नीचे उतर कर वहां से चला जाता है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के व्यूज मीलियंस में हैं। वीडियो को करीब साढ़े तीन लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने निश्चित तौर पर आश्चर्यचकित होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – UP News: खाना खाकर सो गए थे दंपति, सुबह जगने पर बिस्तर पर दिखी नागिन, पति ने पलट कर पत्नी को देखा तो उड़े होश

एक यूजर ने कहा, “जिनका रखवाला महाकाल हो उनका काल कुछ नहीं कर सकता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “चिल्ला रहे सब बचाने की कोशिश कोई भी नहीं कर रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “ना ही सांप ने नुकसान पाहुंचया ना ही बछड़े से उसको नुकसान हुआ… जैसा करोगे वैसा फल पाओगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतने छोटे से प्यारे से बच्चे को कोई कैसे चोट पहुंचा सकता है।”