केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर टिप्पणी करने के बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कथित तौर पर एक फोटो के जरिए प्रतिक्रिया दी है। खास बात यह है कि उन्होंने खुद अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इसमें उनके हाथ और मुंह बंधे हुए हैं। पहली नजर में मालूम होता है कि फोटो उनके एक दशक पुराने टीवी शो ‘क्योंकि…सास भी कभी बहू थी’ का है। शेयर की गई इस तस्वीर को ईरानी ने नाम दिया है, ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है।’ मोटे तौर पर यह लाइन मशूहर एक्टर किशोर कुमार के 1974 में आए एक गाने की है। हालांकि तस्वीर शेयर करने के बाद से ही भाजपा नेता सोशल मीडियो यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।
स्मृति ईरानी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘प्यार…ढेर सारा प्यार।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘समझ-समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो नासमझ है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘मैं आपकी एक्टिंग, भाषण और शब्दों के चयन का शुरू से ही फैन रहा हूं।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘अब मैं समझा मुंह पर रस्सी का मतलब।’
बता दें कि स्मृति ईरानी ने पिछले दिनों कहा था कि पूजा करने के अधिकार का यह मतलब नहीं है कि आपको अपवित्र करने का भी अधिकार हासिल है। उनका यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति देने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ तीखे प्रदर्शन हुए हैं। ईरानी ने कहा, ‘मैं उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ बोलने वाली कोई नहीं हूं क्योंकि मैं एक कैबिनेट मंत्री हूं लेकिन यह साधारण-सी बात है। क्या आप माहवारी के खून से सना नैपकिन लेकर चलेंगे और किसी दोस्त के घर में जाएंगे। आप ऐसा नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आपको लगता है कि भगवान के घर ऐसे जाना सम्मानजनक है? यही फर्क है। मुझे पूजा करने का अधिकार है लेकिन अपवित्र करने का अधिकार नहीं है। हमें इसे पहचानने तथा सम्मान करने की जरूरत है।’ (एजेंसी इनपुट सहित)
