घर में बेटी होना सौभाग्य की बात है, क्योंकि बेटियां घर में खुशियां, रौनक और प्यार लाती हैं। वह परिवार की जान होती हैं और पिता का अभिमान होती हैं। बेटी का पिता से बहुत ही खास रिश्ता होता है और इस रिश्ते का प्रेम समाज और दुनिया के सामने कम ही आता है। आजकल लोग अपनी बेटी के प्रति प्रेम जाहिर करने के लिए उसके नाम का टैटू बनवाते हैं तो कुछ लोग बच्ची की फोटो पर्स में लेकर चलते हैं, लेकिन एक पिता ने कुछ अलग किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक कैब ड्राइवर अपनी बेटी के हाथ से बनी पेंटिंग को अपनी गाड़ी में लगाकर चल रहा है।

लोगों को भावुक कर गया वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जो कि उस व्यक्ति की कैब में सफर कर रही है। उसने इस प्यारे से पल को कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कैब में बैठने के बाद उस गाड़ी का वीडियो रिकॉर्ड करती है और कहती है कि मैंने गाड़ी में बैठते ही एक प्यारी सी चीज देखी है आपको भी दिखाती हूं।

दुनिया में कहां है ये जगह, जहां पानी हवा में फेंकते ही बन गया बर्फ; माइनस 60 डिग्री तापमान

लड़की और कैब ड्राइवर के बीच की बातचीत

इतना बोलने के बाद लड़की फोन का कैमरा कैब ड्राइवर की तरफ कर देती है और उसकी गाड़ी में लगी पेंटिंग को दिखाती है। इसके बाद लड़की ड्राइवर से पूछती है कि यह पेंटिंग किसने बनाई है भईया? इस सवाल का जवाब देते हुए ड्राइवर बोलता है कि यह मेरी बेटी ने बनाई है। लड़की बोलती है कि बहुत ही प्यारी ड्रॉइंग हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर की बेटी ने एक फैमिली फोटो का ड्रॉइंग बनाया है और एक सीनरी बनाई है।

11 लाख लोगों ने देखा वीडियो

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 11 लाख के करीब लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा है एक पिता का हमेशा अपनी बेटी को सबसे बेस्ट लाइफ देने का सपना होता है।