अगर आपको भी कहीं भी कोई भी बात करने की आदत है तो सावधान हो जाइए। कुछ लोगों की आदत होती है कि बात करने से पहले यह ध्यान नहीं रखते कि उनके आसपास कौन है या उनकी बातें कौन-कौन सुन रहा है? ऐसे ही कैब में सफर के दौरान दो महिलाओं की व्यक्तिगत बातें सुन कैब ड्राईवर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा।

महिला की बातचीत को कैब ड्राईवर ने सुन लिया

यह हैरान करने वाला मामला बैंगलोर से सामने आया है, यहां एक महिला ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने इंदिरानगर से बनासवाड़ी के लिए कैब बुक की थी। कैब में सफर के दौरान वह एक दोस्त से फोन पर बात कर रही थी। महिला अपनी व्यक्तिगत जिंदगी पर चर्चा कर रही थी और सुझाव मांग रही थी। कैब ड्राईवर किरण कुमार ने बातचीत सुन ली।

बचपन का दोस्त बनकर किया फोन

इसके बाद में कैब ड्राईवर ने कथित तौर पर महिला को उसके बचपन का दोस्त बनकर फोन किया और उसके व्यक्तिगत जिंदगी में चल रही परेशानियों को खत्म करने में मदद करने की बात कही। महिला इससे सहमत हो गई। एक दिन कैब ड्राईवर ने अचानक कुछ पैसे मांगे। क्योंकि दोनों में बातचीत हो रही थी तो महिला ने उस पर भरोसा कर 22 लाख रुपए दे दिए।

सोना लेकर ‘दोस्त’ के पास पहुंची महिला, रह गई सन्न

हालांकि आरोपी कथित तौर पर और पैसे की मांग करने लगा। जब महिला ने कहा कि उसके पास और पैसे नहीं हैं, तो आरोपी ने उससे कीमती सामान देने के लिए कहा। इस पर भी महिला तैयार हो गई, क्योंकि कैब ड्राईवर ‘बचपन का बचपन’ बनकर भरोसा जीत चुका था। जब महिला सोना लेकर ‘बचपन का दोस्त’ समझकर कैब ड्राईवर को देने पहुंची तो वह सन्न रह गई, क्योंकि ये वही ड्राईवर था, जिसने उसे कुछ दिन पहले ड्रॉप किया था।

महिला को करने लगा ब्लैकमेल

महिला ने जब सोना देने से मना किया और उसका विरोध किया तो वह ब्लैकमेल करने लगा। इतना ही नहीं, उसने सोशल मीडिया पर भी महिला की व्यक्तिगत जानकारियों को शेयर करने की धमकी दी। इसके बाद महिला ने 960 ग्राम सोना उसे सौंप दिया है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये है। हालांकि इसके बाद भी कैब ड्राईवर महिला से पैसे की मांग करता रहा। परेशान होकर महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राईवर किरण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोगों को सार्वजानिक जगहों पर व्यक्तिगत बातचीत नहीं करनी चाहिए।