देश के कई इलाकों और शिक्षण संस्थानों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई जगह इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप भी अख्तियार कर लिया। इन हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाने से लेकर इंटरनेट सेवाएं बंद करने तक का कदम उठाया है। इन सबके बीच एक ट्रोल फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को अमित शाह का नाम लेकर डरा रहा था। हालांकि गृहमंत्री का नाम लेकर डराने वाले ट्रोल को फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने करारा जवाब दिया है। अनुराग कश्यप ने ट्रोल से पूछ लिया कि गृहमंत्री लोगों की पतलून गीली करने के लिए होता है क्या?
दरअसल हुआ ये कि अनुराग कश्यप ने एक न्यूज चैनल के साथ अमित शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए अनुराग ने लिखा- कितना झूठ बोलता है @AmitShah. इतना बड़ा झूठा होम मिनिस्टर कहीं नहीं देखा। कश्मीर में प्रॉब्लम नहीं है। कहीं प्रॉब्लम नहीं है। सब चंगा सी । साफ़-साफ़ बोल दो- जो हिंदू राष्ट्र नहीं चाहता चले जाए। है हिम्मत तो बोल दो PM @narendramodi और HM @AmitShah जी। चले जाएंगे।
कितना झूठ बोलता है @AmitShah । इतना बड़ा झूठा home मिनिस्टर कहीं नहीं देखा । कश्मीर में प्रॉब्लम नहीं है । कहीं प्रॉब्लम नहीं है। सब चंगा सी ।।। साफ़ साफ़ बोल दो . जो हिंदू राष्ट्र नहीं चाहता चले जाए । है हिम्मत तो बोल दो PM @narendramodi और HM @AmitShah जी । चले जाएँगे ।। https://t.co/BctUZZwYYf
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 17, 2019
अनुराग कश्यप ने ये भी लिखा कि, ‘दुनिया के सामने झूठी इमेज बनाने में क्या रखा है। भाड़ में जाए बाक़ी दुनिया क्या सोचती है। बनाओ हिंदू राष्ट्र। सच तो बोलना सीखो पहले।
दुनिया के सामने झूठी Image बनाने में क्या रखा है। भाड़ में जाए बाक़ी दुनिया क्या सोचती है । बनाओ हिंदू राष्ट्र ।। सच तो बोलना सीखो पहले ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 17, 2019
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर @sunilrajput81 नाम के एक यूजर ने लिखा- बेटा किसी दिन अमित शाह जी से सामना हो गया तो पतलून गीली हो जायेगी।
बेटा किसी दिन अमित शाह जी से सामना हो गया तो पतलून गीली हो जायेगी
— Sunil Rajput (@sunilrajput81) December 17, 2019
इस ट्रोल का ट्वीट देख अनुराग कश्यप शांत नहीं रहे। अनुराग ने जवाबी ट्वीट में लिखा- क्यों? गृहमंत्री हमारी सुरक्षा के लिए नहीं होता? पतलून गीली करने के लिए होता है?
Kyon? itne khatarnaak hain wo? Home minister hamari safety ke liye nahin hota? Patloon geeli karne ke liye hota hai ? https://t.co/h9mchhinZD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) December 17, 2019
ट्रोल को इस तरह से अनुराग के जवाब की लोग जमकर तारीफ कर रहै हैं। अनुराग के सपोर्ट में उतरे लोग लिख रहे हैं कि इस तरह के कमेंट करने वालों से इसी भाषा में बात करनी चाहिए।

