Bride Groom Viral Video: हर लड़की यह सपना संजोती है कि शादी की सभी रस्मों के दौरान दूल्हे का ध्यान केवल उसकी ओर रहे। वो सिर्फ उस पर फोकस करे और हर मोमेंट को एंजॉय करे, ताकि पूरी शादी एक लाइफटाइम मेमोरी बन जाए। हालांकि, एक दुल्हन के साथ शादी की रस्मों के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो मेमोरी तो बनी ही, पर उस पल का वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हो गया, जिसे देखकर यूजर्स खुश हो गए।

फोन पर बातचीत करता दिखा दूल्हा

दूल्हा-दुल्हन का वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर aryantvnational ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि दुल्हन को विदा कराकर अपने घर आने के बाद दूल्हा अपनी जीवन संगिनी के साथ गृहप्रवेश कर रहा है। इसी बीच उसका फोन बजता है और वो फोन रिसीव कर लेता है। फोन पर किए बातचीत से स्पष्ट हो जाता है कि दूल्हा व्यापारी है।

सगाई में मंगेतर के साथ शख्स ने किया प्यारा डांस, Viral Video में चेहरे पर दिखी इतनी खुशी, यूजर्स बोले – इन्हें किसी की नजर ना लगे

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हा फोन पर किसी कस्टमर से बात करता है। दूल्हा फोन उठाकर कस्टमर को बताया कि दुकान बंद है कल खुलेगी। किसी सामान के संबंध में बात करते हुए वो कहता है कि वो कल देखकर बताएगा, सामान की कीमत 180 रुपये है। इस बातचीत के दौरान नई नवेली दुल्हन उसकी शक्ल देखती रहती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से करोड़ों यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो को 20 लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दूल्हा को पक्का व्यापारी बताया है। कुछ ने यह भी अनुमान लगाया है कि दूल्हा बनिया समाज का लग रहा। जबकि कुछ यूजर्स ने नवदंपति को खूब शुभकामनाएं दी हैं।

पत्नी को हवन करते समय नहीं लगे गर्मी इसलिए हाथ में पंखा लिए बैठा रहा पति, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितने प्यारे हैं अंकल जी

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “शादी तो होते रहेगी, कस्टमर छूटना नहीं चाहिए। यही तो बिजनेसमैन की खूबसूरती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “दुनिया का पहला दूल्हा जो शादी के दिन भी बिजनेस कर रहा है।” तीसरे यूजर ने कहा, “ऐसे समय में भी ग्राहक से कितने प्यार से बात कर रहा हैं भाई।” वहीं, चौथे यूजर ने कहा, “एक परफेक्ट व्यवसायी – वह जानता है कि अपने ग्राहकों को कैसे बनाए रखना है, और उसका संवाद करने का तरीका हमेशा विनम्र होता है।”