दीपावली के मौके पर बड़ी संख्या में पटाखे जलाए गए। कई लोगों ने कानून को दरकिनार कर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज कर पटाखे फोड़े। हालांकि चलती कार और बाइक से भी पटाखे फोड़े गए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग चलती बाइक से स्टंट करते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं लेकिन इन पर अब कानूनी शिकंजा कस चुका है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई बाइक सवार युवा सड़क पर स्टंट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे सभी बाइक पर पटाखे भी जला रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर ये युवा बाइक से स्टंट कर रहे हैं और पटाखे जला रहे हैं। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी एक्टिव हुई और कई लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दीपावली के पहले का है, लेकिन दीपावली के वक्त यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने एक शख्स की गिरफ्तारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्टंट में शामिल कुल 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मामला तमिलनाडु के त्रिची का है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 336 (दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया कि वायरल वीडियो में Devil Rider नाम के यूजर का जिक्र किया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों तक पहुंच गई।

ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कार के ऊपर पटाखे रखकर जलाए गए। यह सब तब हुआ जब कर सड़क पर तेजी से चल रही थी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।