मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेढ़ साल पहले एक महिला के शव के साथ कथित दुर्व्यवहार के खुलासे के बाद 25 वर्षीय एक पुरुष को बुधवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के अलग-अलग हिस्से सामने आने से मामला उजागर हुआ।

पत्नी ने पति पर डाला खौलता तेल, घाव पर छिड़का लाल मिर्च; शख्स ने कहा- वो बगल में सो रही थी, रात तीन बजे…, डराने वाली है पूरी कहानी

इन वीडियो में एक व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर पर रखे एक महिला के शव को उठा कर एक स्थान पर ले जाता दिखाई दे रहा है और थोड़ी देर बाद उसके शव को घसीटते हुए स्ट्रेचर के पास फर्श पर पटक कर निकलता नजर आ रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़े वीडियो 18 अप्रैल 2024 के हैं।

IAS संस्कृति जैन की सोने सी पालकी में बिठाकर बेटी की तरह विदाई, सहकर्मियों ने किया ऐसा सम्मान देखते रह गए लोग; भावुक हुईं अधिकारी; Video Viral

उन्होंने बताया कि महिला के शव के साथ दुर्व्यवहार के मामले में 25 वर्षीय एक पुरुष को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड विधान की धारा 297 (मानव शव का अपमान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और विस्तृत जांच की जा रही है।

नोट: इस वायरल वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।