Shocking Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों एक बेहद खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो सांड को पूरे आक्रोश में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वो बीच सड़क पर लड़ रहे हैं। हालांकि, लड़ाई तब और खरतनाक साबित हो जाती है जब वो लड़ते लड़ते रास्ते से उस वक्त स्कूटी से गुजर रही एक युवती को टक्कर मार देते हैं।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर iamankit._ नाम के यूजर ने शेयर किया है संबंध में बताया जा रहा है कि वीडियो मध्य प्रदेश के रायपुर जिले के समता नगर की है। हालांकि, जनसत्ता वीडियो से संबंधित तथ्यों की पुष्टि नहीं कर सका है। इंटरनेट पर अब वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि गुस्साए दो सांज आपस में बीच सड़क पर लड़ रहे हैं।

घर के बरामदे में बैठा था कुत्ता, चुपके से आया अजगर और निगल गया जिंदा, चिल्लाती रह गई मालकिन, Viral Video देख कांप जाएगी रूह

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि वे लड़ते-लड़ते रास्ते से नीले रंग की स्कूटी से गुजर रही एक युवती को टक्कर मार देते हैं। टक्कर के कारण युवती सड़क पर गिर जाती है। साथ ही उसकी स्कूटी भी पलट जाती हैं। हालांकि, गनीमत यह रहती है कि वो सांडों के पैरों को नीचे आने ने बच जाती है। वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि वो धीरे-धीरे जमीन पर उठ कर साइड हो जाती है। जबकि सांड भी लड़ना बंद कर देते हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को पांच लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से चिंतित होते हुए टिप्पणी की है। उन्होंने आवार सांडों के खतरे को लेकर चिंता जाहिर की है और उसे आम लोगों के लिए खतरा बताते हुए सरकार से इससे निपटने की मांग की है। जबकि कुछ यूजर्स ने वीडियो को हास्यास्पद बताया।

Nagin Viral Video: कांच को देखकर अपने असली रूप में आई नागिन, शख्स ने सांप के सामने आईना रखकर किया ये दावा, देखें

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सांड ने सोचा होगा कि अरे ये तो इंसान की बच्ची गिर गई। लड़ना बंद कर देते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “लड़ाई रुकवा दी दीदी आपने, बधाई हो।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पापा की परी को देखने के बाद उन्होंने लड़ाई बंद कर दी।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “आज पहली बार ऐसा हुआ है कि गलती लड़की की नहीं थी।”