Bull Attack Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सड़क किनारे आराम से खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा होता है। सबकुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। पीछे से अचानक आते बैल ने युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह पल भर में सड़क पर गिर पड़ा।

टक्कर के कारण सड़क पर गिरा शख्स

यह पूरा हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखता है कि शख्स पूरी तरह बेखबर होकर फोन कॉल में व्यस्त है और उसे अंदाजा भी नहीं कि उसके ठीक पीछे खड़ा बैल उसपर अटैक करने वाला है। बैल अचानक दौड़कर उस पर सीधा हमला कर देता है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि युवक कुछ दूरी तक जाकर गिरे बिना खुद को संभाल भी नहीं पाता।

मोंकेश भाई सुधर जा… बंदर ने बेवजह रास्ते से जा रहे लड़के पर किया अटैक, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

हालांकि, गिरने के बाद वो तुरंत फुर्ती से उठाता है और साइड में खड़ा हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स भी काफी हैरान हैं। कई लोगों ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कई ने बैल के अचानक गुस्से पर सवाल उठाए। कुछ ने कहा कि सड़क पर खड़े होकर फोन पर बात करना कभी भी सुरक्षित नहीं होता। वहीं, कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए लिखा कि बैल शायद कॉल काटने की चेतावनी देने आया था।

यहां देखें वायरल वीडियो –

हालांकि, कई कमेंट्स ऐसे भी थे जिनमें लोग बोल रहे थे कि यह घटना खतरनाक भी साबित हो सकती थी, इसलिए सड़क किनारे हमेशा सतर्क रहना चाहिए। ऐसी घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि सड़क पर चलते या रुकते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। चाहे हम बातों में व्यस्त हों या किसी सोच में डूबे हों, आसपास की परिस्थितियों से अनजान रहना कई बार हादसों का कारण बन सकता है।

मां तो मां ही होती है… खुद जलकर भी बच्चों को मौत के मुंह से खींच लाई डॉगी, भावुक कर रहा Viral Video

खासकर उन इलाकों में जहां खुले पशु घूमते रहते हैं, ऐसी घटनाओं की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वीडियो लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। यह घटना भले ही कुछ लोगों को मज़ेदार लगी हो, लेकिन सच यह है कि यह एक बड़ा सबक देती है—सड़क पर हमेशा चौकन्ना रहना ही सुरक्षा की पहली शर्त है।