बकरीद में कुर्बानी के लिए लाए गये एक भैंसे ने जमकर उत्पात मचाया। भैंसे को ट्रक में भरकर मुरादाबाद लाया गया था, जहां उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर खड़े थे। लोगों की भीड़ देखकर भैंसा भड़क गया और वह बेकाबू हो गया। ट्रक से उतरने से पहले ही वह छलांग मारकर भागने लगा, जिसकी चपेट में भी कई लोग आये और घायल हो गए।

छलांग मारकर कूद पड़ा भैंसा

खबरों के अनुसार, मुरादाबाद में ट्रक से एक भैंसा को लाया गया। इसी दौरान जब उसे उतारने की कोशिश की गई तो वह भीड़ देखकर बेकाबू हो गया। वह ट्रक से छलांग मारकर लोगों के बीच पहुंच गया। जिससे अफरा तफरी मच गई और कई लोगों को भैंसे ने घायल कर दिया। बेकाबू हो चुका भैंसा लोगों की पकड़ से दूर भाग गया।

भीड़ देखकर बेकाबू हो गया भैंसा

बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर तक भैंसा भागता रहा और उसे पकड़ने के लिए लोग पीछे-पीछे भागते रहे। एक जगह पर लोगों ने भैंसे पर काबू पाया और उसे पकड़कर वापस लाए। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

कुर्बानी के लिए लाया गया था भैंसा

बकरीद का त्योहार नजदीक है और कुर्बानी देने के लिए जानवरों की खरीददारी हो रही है। इसी बीच कुर्बानी के लिए जब एक भैंसे को मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके में पत्थर चौक पर लाया गया तो वह भीड़ देखकर भड़क गया और वहां से भाग निकला। भैंसे ने काफी उत्पात मचाया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

बताया गया कि कई किमी तक भैंसा भागता रहा और उसे पकड़ने के लिए लोग पीछे-पीछे भागते रहे। काफी मशक्कत के बाद फिर से भैंसे को पकड़ा गया और उसे ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक चुपचाप खड़े एक सांड ने पास में पहुंचता ही शख्स पर हमला कर दिया।