भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने सोशल मीडिया पर विपक्षी नेताओं के लिए बरनॉल का फोटो पोस्ट किया था। शुक्रवार (एक फरवरी, 2019) को राव ने इसके साथ कहा कि विपक्षी नेताओं को हमारे बजट से जलन हो रही है, लिहाजा उन्हें इस क्रीम से कुछ राहत मिलेगी। यूजर्स ने इसी को लेकर सांसद को जमकर लताड़ा और ट्रोल करने की कोशिश की।

राव ने ट्वीट में लिखा था, “जनता के बीच चर्चित हुए इस बजट को पेश किए जाने के बाद विपक्ष के कई नेता जल-भुन कर रह गए थे। ऐसे में सोच रहा हूं कि उन्हें पर्याप्त बरनॉल मुहैया कराऊं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिले!”

सांसद ने इस ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन.चंद्र बाबू नायडू और पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और कांग्रेस के टि्वटर हैंडल को टैग किया था।

Budget 2019, GVL Narasimha Rao, BJP MP, Troll, Twitter, Picture, Burnol, Opposition Leaders, Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, Mamata Banarjee, Chandrababu Naidu, P Chidambaram, Trending News, Hindi News
राव ने अंतरिम बजट को लेकर यह ट्वीट किया था।

बता दें कि बरनॉल एक मरहम (क्रीम) है, जिसे त्वचा जलने पर इसे लगाया जाता है। दरअसल, मोदी सरकार के आखिरी कार्यकाल के अंतरिम बजट की विपक्षी दलों ने आलोचना की थी। उसी को लेकर राव ने यह ट्वीट किया था। देखें, कैसे लोगों ने टि्वटर पर लगाई बीजेपी सांसद की क्लास-

क्या बोले थे विपक्षी दल के नेता?: राहुल और कांग्रेस ने बजट को ‘बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र’ और किसानों का अपमान बताया था। राहुल ने कहा था कि मोदी की अक्षमता और अहंकार ने किसानों को बर्बाद किया, जबकि ममता बोलीं, “इन घोषणाओं की कोई कीमत नहीं है। यह हताशा का संकेत है।” वहीं, केजरीवाल ने बजट को मोदी सरकार का ‘अंतिम जुमला’ करार दिया। कहा था कि दिल्ली को इससे निराशा ही हाथ लगी है।