BSF Jawan Viral Dance: भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों के जवान न केवल सरहद पर अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनके भीतर छिपे हुनर (Talent) के किस्से भी अक्सर देशवासियों का दिल जीत लेते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान बॉलीवुड के ‘डांसिंग किंग’ गोविंदा के सुपरहिट गाने पर ऐसा थिरका कि देखने वाले देखते रह गए।
गोविंदा वाले स्वैग ने जीता दिल
वायरल वीडियो में जवान अपनी वर्दी में नजर आ रहा है और फिल्म ‘जोरू का गुलाम’ के मशहूर गाने “नीचे फूलों की दुकान, ऊपर गोरी का मकान” पर गजब के डांस स्टेप्स कर रहा है। जवान की एनर्जी, चेहरे के हाव-भाव और पैर थिरकाने का अंदाज बिल्कुल गोविंदा की याद दिला रहा है।
महिला ने ऑनलाइन मंगवाया केक, नाम की जगह लिखा था कुछ ऐसा, Viral Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
वीडियो को देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह जवान प्रोफेशनल डांसर है या सीमा का प्रहरी, क्योंकि उसका बैलेंस और टाइमिंग कमाल की है। जवान को डांस करता देख अन्य जवान और सीनियर्स भी काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब सराहा जा रहा है। लोग इस बात की तारीफ कर रहे हैं कि कैसे हमारे जवान शून्य से नीचे के तापमान या तपती धूप में ड्यूटी करने के बावजूद भी अपने भीतर की जिंदादिली को मरने नहीं देते। जवान का यह वीडियो तनावपूर्ण जीवन के बीच खुश रहने का एक बड़ा मैसेज दे रहा है।
जैसे ही यह वीडियो शेयर किया गया, कमेंट सेक्शन में प्रशंसा की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “हमारे जवानों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, सलाम है इनके जज्बे को!” वहीं एक अन्य ने लिखा, “गोविंदा सर को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, जवान ने उनके स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया है।”
बहरहाल, इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जवान के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
